बेसिक शिक्षा विभाग में जिले के अंदर तबादला आवेदन की अंतिम तिथि सोमवार यानि आज है। आपको बता दें कि इसके अंतर्गत सभी जिलों में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने एक से दूसरे ब्लॉक में तबादले का आवेदन किया है।
ये भी पढ़ें :शिक्षामित्रों के डेलीगेशन ने सीएम से की मुलाकात!
सितंबर में होंगे शिक्षकों के स्थानांतरण
- शिक्षामित्रों के समायोजन पर उच्च न्यायालय की रोक के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने अब स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु की है।
- इसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में रिक्त पदों पर स्थानांतरण किए जाएंगे।
- रिक्त पदों पर तबादले के लिए 19 से 28 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे।
- वहीं आवेदन के बाद सितंबर महीने में शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु होगी।
- बाढ़ प्रभावित इलाकों में जैसे गोरखपुर,महाराजगंज, कुशीनगर जैसे जिलों में शिक्षक तबादले का आवेदन नहीं कर सके हैं।
ये भी पढ़ें :समान काम-समान वेतन के वादे पर माने शिक्षामित्र
- इस पर शिक्षकों ने बाढ़ प्रभावित जिलों में आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की है।
- उधर, निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया है कि आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।
- माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों में भी पद रिक्त हैं।
- इन रिक्त पदों पर बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापकों से प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं।
- विभागीय अफसरों का कहना है कि 15 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति आदेश जारी होने के बाद रिक्त पदों की संख्या बढ़ जाएगी।
- इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग में उसके बाद ही स्थानांतरण किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें :गोमती रिवर फ्रंट की हरियाली के शत्रु बने शिक्षामित्र