पहले आवारा घूम रहे जानवरों की रक्षा कर ले फिर करे राम मंदिर निर्माण की बात: अखिलेश यादव
प्रयागराज। अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ में आने पर साधु-संतों से मिलने का मौका मिलता है। और उनका आशीर्वाद मिलता है। ऋषि मुनियों की पुरानी परंपराओं से मिलने व उसका परिचय करने का मौका मिलता है। संगम क्षेत्र में आने पर अनुभव व प्रेरणा भी मिलती है। अहंकार त्यागने वाला स्थान है कुंभ। राम मंदिर पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि 90 दिन का समय जनता ने योगी सरकार को दिया है। इस अवधि में वह पहले आवारा घूम रहे जानवरों की रक्षा कर ले फिर करे राम मंदिर निर्माण की बात। अखिलेश यादव ने कहा केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश सरकार को किला दान में दे दे। जिससे वहां स्थित वट वृक्ष का दर्शन आसानी से हो सके। महाराजा हर्षवर्धन ने कुंभ में आकर अपना सब कुछ दान कर दिया था। उनसे शिकवा प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
अहंकार त्यागने वाला स्थान है कुंभ।
- अहंकार त्यागने वाला स्थान है कुंभ।
- अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ में आने पर साधु-संतों से मिलने का मिलता है मौका।
- और मिलता है उनका आशीर्वाद।
- ऋषि मुनियों की पुरानी परंपराओं से मिलने व उसका परिचय करने का मिलता है मौका।
- संगम क्षेत्र में आने पर मिलती है अनुभव व प्रेरणा।
- 90 दिन का समय जनता ने योगी सरकार को दिया है।
- इस अवधि में वह पहले आवारा घूम रहे जानवरों की रक्षा कर ले फिर करे राम मंदिर निर्माण की बात।
- महाराजा हर्षवर्धन ने कुंभ में आकर अपना सब कुछ दान कर दिया था।
- उनसे शिकवा प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
2019 के लोक सभा के चुनाव में संतो का आशीर्वाद मिलेगा जिससे हम फिर सत्ता में आएंगे: अखिलेश
प्रियंका गांधी के सक्रीय राजनीती में आने पर कहा मैं चाहता हूँ कि युवा वर्ग ज्यादा से ज्यादा राजनीति में आये। योगी पर कटाक्ष करते हुवे कहा कि योगी ने दो सपथ ले रखी है। रक संविधान की दूसरी आरएसएस की। अखिलेश ने कहा प्रयागराज में लगने वाली योगी की कैबिनेट में यह प्रस्ताव पास हो कि प्रयागराज किला को आम जनता के लिए प्रदेश सरकार को दान देने को प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने को कहा। 2019 के लोक सभा के चुनाव में संतो का आशीर्वाद मिलेगा जिससे हम फिर सत्ता में आएंगे।अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव के पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी उतारने के बाबत कहा कि यदि मुझे टिकट मिला तो मैं भी चुनाव लड़ूंगा
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें