रायबरेली:पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के 12 अभियुक्त किये गिरफ्तार
- रायबरेली – 25 लाख से अधिक की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा |
- स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के 12 अभियुक्त गिरफ्तार |
- ट्रक व नकदी के साथ 20 लाख से अधिक का सामान बरामद |
- सदर कोतवाली क्षेत्र के राना नगर में 6 जनवरी को हुई थी चोरी |
- स्लग – 25 लाख की चोरी का खुलासा, 20 चोर पुलिस की गिरफ्त में
अपराधियों के खिलाफ दिखाई जा रही सख्ती के बीच रायबरेली पुलिस उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई जब लाखों की चोरी कर शहर से भागे अंतर्जनपदीय चोरों के गैंग को पुलिस ने दबोच लिया, पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने नकदी के साथ चोरी किये गए माल भी बरामद करने में सफलता पाई है।
25 लाख से अधिक के माल सहित नकदी बरामद
शहर कोतवाली क्षेत्र में नए वर्ष के शुभारंभ के साथ ही है 6 जनवरी की रात हिंदुस्तान युनिलीवर के गोदाम में अज्ञात चोरों ने 25 लाख से अधिक का माल पार करते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे दी थी, जिसके बाद पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी, कड़ी मशक्कत के बाद कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने चोरों के अंतर्जनपदीय गिरोह के 20 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई, पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने पचीस लाख रुपए से अधिक का माल बरामद किया और घटना में प्रयुक्त ट्रक तथा बीस हजार रुपये से अधिक की नगदी भी बरामद करने में सफलता पाई है।
उन्नाव में भी की थी घटना : एसपी
चोरी की इस बड़ी घटना के खुलासे के बाद पत्रकार वार्ता में रूबरू होते हुए एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कड़े गए चोरों का एक शातिर संगठित गिरोह है जो कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में घूम घूम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है, पकड़े गए चोरों के पास पुलिस ने उन्नाव जनपद में एक पतंजलि स्टोर में की गई चोरी का भी सामान बरामद किया है, इस तरह के शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।
एसपी ने घटना के सफल अनावरण के लिए टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें