[nextpage title=”news” ]
प्रदेश में यूपी पुलिस का एक बड़ा ही सराहनीय कार्य आज देखने को मिला है. बता दें कि त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त रायबरेली के कप्तान (raebareli sp) ने इस मुकबधीर बच्चे के लिए जो किया है, वह सच में काबिले तारीफ है. वहीँ यूपी पुलिस के इस कार्य ने मित्र पुलिस की अवधारणा को भी साकार किया है.
जाने पूरा मामला (raebareli sp):
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
- बता दें कि इन दिनों यूपी पुलिस त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में काफी व्यस्त है.
- जिसको लेकर चेकिंग में निकले रायबरेली के कप्तान (raebareli sp) शिव हरी मीणा, सिटी मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, co सिटी सुपर मार्केट पहुंचे थे.
- जहां एक मुकबधीर बच्चा आता है और पुलिस अधीक्षक का हाथ पूरे अधिकार के साथ पकड़ लेता है.
- जिसे देखकर पुलिस के लोग उस बच्चे को वहां से हटाने के लिए आगे बढ़ते हैं.
- लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें रोक दिया जाता है.
ये भी पढ़ें, बेटे की होर्डिंग्स पर बोले डिप्टी CM, ये किसी की शरारत
- वहीँ वो बच्चा कप्तान साहब को सीधे एक कपड़े की दुकान पर ले जाता है.
- जहां वह बच्चा इशारो से कपड़े के लिए कहता है.
- जिस पर कप्तान साहब ने उसके लिए कपड़े निकलने को कहा, लेकिन दुकानदार द्वारा निकाले गए कपड़े उसे पसंद नही आये.
- बच्चे ने अपनो हाथो से अपने पसंद के कपड़े निकलवाये.
- कप्तान साहब के इस कार्य ने मित्र पुलिस की अवधारणा को साकार किया.
- वहीँ लोगो ने इसको देखकर मित्र पुलिस व कप्तान साहब की खूब प्रशंसा करी है.
ये भी पढ़ें, गाजीपुर के बाद अब लखीमपुर में BJP नेता की हत्या
[/nextpage]