उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा के बड़े बड़े दावे करती है. लेकिन ज़मीनी हकीकत तो ये हैं की प्रदेश में आज भी लड़कियों की साथ छेड़छाड़ और उनपर हमलों के मामले नही थमे हैं. मंगलवार 8 अगस्त को स्कूल जा रही एक छात्रा रागिनी की उसी के गांव के प्रधान पुत्र आदित्य ने हत्या (ragini murder case) कर दी थी.
https://youtu.be/gM7dWBGWbjY
सुरक्षा नहीं दे सकती सरकार तो भ्रूण हत्या की अनुमति दे:
- रागिनी के पिता अपनी बेटी की हत्या के बाद आहत हैं.
- उनको यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी बेटी अब उनके बीच नहीं है.
- बेटी की हत्या के बाद पिता ने सरकार से गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को इंसाफ चाहिए.
- सरकार से नाराज पिता ने देश को हिला देने वाला बयान दिया है.
- उन्होंने कहा कि लड़कियों को पैदा करने के बाद अगर सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती तो दे भ्रूण हत्या की इजाजत दे दे.
- ताकि समाज में जलालत न झेलनी पड़े.
- उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए.
- रागिनी के पिता ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे.
- उनका कहना है कि उनकी बेटी की हत्यारों को सरकार फांसी दे.
- बता दें रागिनी की हत्या के दो मुख्य आरोपी पकड़े जा चुके हैं.
- जबकि आरोपी आदित्य का प्रधान पिता कृपाशंकर तिवारी फरार है.
बलिया पुलिस की नाकामी, अन्य आरोपी अभी भी गिरफ्त से दूर:
- हत्या की खबर मिलने के दो घंटे बाद पुलिस पहुंची थी.
- जबकि लगातार दबाव के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को देर रात गिरफ्तार किया था.
- वहीँ 24 घंटे से अधिक का वक्त गुजर चूका है.
- लेकिन मुख्य आरोपी के अन्य साथी व प्रधान पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर हैं.
- एसपी सुजाता सिंह सहित बलिया की बांसडीह पुलिस की कार्यशैली को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.
- पुलिस ने इस मामले को प्रेम प्रसंग का रंग देकर मामले को अलग ही मोड़ देने की कोशिश की.
- जबकि परिवार ने पुलिस के बयानों को पूरी तरह मनगढंत बताया.
रागिनी की दिन दहाड़े हुई थी हत्या:
- पूरा मामला यूपी के बलिया जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के शंकरपुर काली मंदिर इलाके का है.
- सुबह स्कूल जा रही एक छात्रा की बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी.
- हैवानियत से भरे इस अपराध को सरेराह अंजाम देने के बाद हमलावर सीना ताने फरार हो गए.
- मृतका का नाम रागिनी दूबे (17) है जो पास के ही बजहां गांव की रहने वाली थी.
- रागनी दुबे विजेंद्र दूबे की पुत्री थी और सलेमपुर के एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं की छात्रा थी.