उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के चलते सभी प्रत्याशी अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल कर के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. गौरतलब हो कि चुनाव आयोग द्वारा साफ़ तौर पर बताया गया था नामांकन के समय प्रत्याशी को सही जानकारी देना आवश्यक है. लेकिन इसके बावजूद कुछ प्रत्याशी इन नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.ताज़ा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है जहाँ तिलहर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा ने नामांकन पत्र मे अपनी शिक्षा को झूठा दर्शाया है.
आरटीआई मे खुलासा
- यूपी चुनाव 2017 को लेकर सभी प्रत्याशियों में अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की होड़ लगी हुई है.
- ऐसे में कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिन्हों ने नियमों की अनदेखी करते हुए नामांकन पत्र में शिक्षा से सम्बंधित गलत जानकारी दी है.
- ताज़ा मामला शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा सीट का है
- जहाँ बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा ने नामांकन पत्र मे अपनी शिक्षा की झूठी जानकारी दी है.
- बता दें कि रोशन लाल वर्मा ने नामांकन के दौरान शपथ पत्र मे खुद को मिडिल क्लास पास दर्शाया है.
- जब की जबकि निगोही कस्बे के रहने वाले राजकिशोर द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक से सूचना के अधिकार ‘RTI” के अंतर्गत प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन लाल वर्मा साल 1972-73 मे आदर्श इंटर निगोही के अभिलेखों मे पंजीकृत ही नही है.
- पूर्व बीजेपी नेत्री एंव तिलहर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रागिनी सिंह ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र मे इस बात की जानकारी दी है.
- गौरतलब हो की ये वही पूर्व बीजेपी नेत्री है जिन्होंने रोशन लाल वर्मा को बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने पर अपने खून से लेटर लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा था.
-
रागिनी सिंह ने मांग की है कि रोशन लाल वर्मा का नामांकन पत्र निरस्त किया जाए.
-
साथ ही ऐसी झूठी सूचना देने वाले को चुनावी प्रक्रिया से हटाया जाए.
ये भी पढ़ें :एटा स्कूल बस हादसे पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब!