उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ‘किसान यात्रा’ निकल रहे हैं, राहुल गाँधी की यह किसान यात्रा देवरिया से दिल्ली तक है। अपनी किसान यात्रा के दौरान राहुल गाँधी करीब 2500 किमी का सफ़र करेंगे।
किसान यात्रा के 21वें दिन राहुल मथुरा में:
- राहुल गाँधी किसान यात्रा के तहत शुक्रवार को मथुरा पहुँचे।
- जहाँ शनिवार को राहुल गाँधी अपने रोड शो की शुरुआत करेंगे।
- रोड शो से पहले राहुल गाँधी द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शन करेंगे।
- राहुल गाँधी अयोध्या की तरह यहाँ भी कृष्णजन्मस्थान नहीं जायेंगे।
यह भी पढ़ें: किसान यात्राः पहली बार राहुल ने की पीएम मोदी की तारीफ!
मथुरा के बाद आगरा पहुंचेगा काफिला:
- राहुल गाँधी मथुरा में रोड शो करने के बाद आगरा पहुंचेंगे।
- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वहां भी रोड शो करेंगे।
- कांग्रेस शहर अध्यक्ष हाजी अबरार ने जानकारी दी कि, राहुल सिकंदरा होते हुए गुरुद्वारा गुरु का ताल पहुंचेंगे।
- जहाँ सिख समुदाय उनका स्वागत करेगा।
- राहुल गाँधी उसके बाद हरीपर्वत, राजामंडी, लेडी लायल होते हुए फुव्वारा पहुंचेंगे।
- रोड शो के दौरान हथकरघा उद्योग से जुडी महिलाएं राहुल गाँधी से मिलेंगी।
- जूता उद्योग से कारीगर भी अपनी समस्याएं राहुल गाँधी को सुनायेंगे।
- इसके बाद किला होते हुए राहुल गाँधी का रोड शो टूंडला फिरोजाबाद के लिए रवाना होंगे।
- गौरतलब है कि, आगरा रोड शो के दौरान कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी।
- इसके लिए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भीड़ जुटाने को बोला गया है।
- एनएसयूआई के छात्र भी इस रोड शो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।