उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में अब ज्यादा वक़्त नहीं रह गया है। इसी को देखते हुए सभी राजनैतिक पार्टियों ने सभाएं, रैलियाँ करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी भी इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में राहुल सन्देश यात्रा निकाल रही है।
5 विधानसभा क्षेत्रों का होगा दौरा :
- कांग्रेस की राहुल संदेश यात्रा आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुँच जाएगी।
- यह सन्देश यात्रा दो सप्ताह में अमेठी संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का प्रचार करेगी।
- अमेठी जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि 12 से 25 अक्तूबर तक राहुल 5 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
- इस यात्रा के दौरान राहुल गाँधी हर विधानसभा क्षेत्र में 3 दिन रहेंगे।
- यह संदेश यात्रा पार्टी की किसानों तक पहुंच बनाने के लिए एक ‘जन आंदोलन अभियान’ है।
यह भी पढ़े : बलियाः ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल करेंगे 2800 शौचालयों का लोकार्पण!
- यह यात्रा अमेठी के गौरीगंज, तिलोई और जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्रों तथा रायबरेली जिले के सालोन (आर) विधानसभा क्षेत्र से निकलेगी।
- पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने पर बताया कि महीने की आखिर तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है।
- गौरतलब है कि 2012 विधानसभा चुनाव में अमेठी में कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी।
- एक पर राधेश्याम जगदीशपुर से जीते थे और दूसरे पर मुस्लिम खान ने तिलाई से जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़े : लोहिया की पुण्यतिथि पर सीएम अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि!