भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा पर निशाना साधते हुए यात्रा को नौटंकी करारा दिया है। कभी कांग्रेस पार्टी के चहते रहें सांसद जगदंबिका पाल के सुर इस कदर बदल गए हैं कि वे अपने पुराने नेताओं के खिलाफ हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं चूक रहें हैं।
- भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल का खाट पर चर्चा करने का कार्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है।
- जगदंबिका ने कहा कि राहुल किसान यात्रा करके ड्रामा कर रहें हैं।
- उन्होंने कहा कि राहुल की सभाओं में किसान आते ही नहीं हैं।
- जब कांग्रेस की सरकार थी, उस वक्त राहुल गांधी को कभी भी किसानों की याद नहीं आई थी।
- अब राहुल गांधी चुनाव नजदीक देखकर किसान हितैशी होने का ड्रामा कर रहें हैं।
- कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ ही जगदंबिका ने अपनी पुरानी पार्टी को भी निशाने पर ले लिया।
- उन्होंने कहा कि पिछले 27 सालो में प्रदेश में कांग्रेस बेहाल हो चुकी है।
- पाल ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन तलाश रही है।
केशव मौर्या का बयान, ”खटिया का लालच देकर राहुल ने इकट्ठी की भीड़”
नाटक खत्म होने पर सामने आती है हकीकतः
- भाजपा सांसद ने कहा कि जितनी देर नाटक चलता है, कुछ होने का आभास होता है।
- लेकिन नाटक के खत्म होते ही सारी हकीकत का पता चल जाता है।
- उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस और राहुल भी इसी भ्रम में हैं।
- जबकि हकीकत यह है जनता कांग्रेस को नकार चुकी है, लोगों का विश्वास कांग्रेस से उठ गया है।