Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जर्दा निर्माता कंपनी के 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी, दो करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी

Raid on Josh Supari Zarda Maker company 2 crore GST Piracy Caught

Raid on Josh Supari Zarda Maker company 2 crore GST Piracy Caught

डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) लखनऊ जोनल यूनिट की टीम ने ‘जोश’ ब्रांड से जर्दा और सुपाड़ी बनाने वाली दो कंपनियों के मीरजापुर और कानपुर स्थित ठिकानों पर छापे मार कर दो करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी है। टीम ने मेसर्स एसके ट्रेडिंग कंपनी और मेसर्स एसटी प्रोडक्ट्स कंपनी के सभी फैक्ट्री, गोदामों, घर और मुख्य डीलर्स समेत मीरजापुर और कानपुर के दस ठिकानों पर छापेमारी की।

जोश सुपारी और जर्दा बनाने वाली कंपनी एसटी प्रोडक्ट्स के 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर दो करोड़ रुपये से ज्यादा की जीएसटी चोरी पकड़ी। डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस के अपर महानिदेशक राजेन्द्र सिंह के निर्देश पर कानपुर और मिरजापुर स्थित फैक्ट्री के सभी गोदाम, घर और मुख्य डीलर्स के यहां छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान करीब दो करोड़ रुपये जीएसटी चोरी के कागजात पकड़े गए। पार्टी के मालिक संतोष कुमार टंडन ने तुरंत डेढ़ करोड़ रुपये सरकारी खजाने में जमा कराया।

इसके साथ ही जोश के मुख्य डीलर संतोष केसरवानी द्वारा की गई जीएसटी चोरी भी पकड़ी गई और उनसे छह लाख रुपये जमा कराये गए। आगे की जांच की कार्रवाई के लिए पार्टी के मालिक एसके टंडन को लखनऊ बुलाया गया है। छापेमारी की यह कार्रवाई अपर महानिदेशक राजेंद्र सिंह के निर्देश पर अपर निदेशक दिनेश कुमार की निगरानी में हुई। डीजीजीआइ की टीम ने उप निदेशक कमलेश कुमार के नेतृत्व में वरिष्ठ आसूचना अधिकारी पीएम त्रिपाठी व पीके त्रिपाठी और आसूचना अधिकारी विनय कुमार, ब्रजेश त्रिपाठी व उपदेश सिंह आदि द्वारा अंजाम दी गई। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कंपनी लंबे दूरी के ई-वे बिल बनाकर छोटी दूरी पर कई बार माल पहुंचाते थे। इसके अलावा एक ई-वे बिल का भी कई बार इस्तेमाल किया जाता था। विभागीय अधिकारी लंबे समय से इस पर नजर रखे हुए थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

दबंगों से परेशान 45 वर्षीय युवक ने कलेक्ट्रेट के बाहर पी डाई, हालत बिगड़ी, युवक को जिला अस्पताल में भर्ती, युवक थाना सिरसाकलार के गाँव इटौरिया का निवासी

Ashutosh Srivastava
7 years ago

रिवरफ्रंट की हालत खराब, गोमती में बह रहे गंदे नाले

kumar Rahul
7 years ago

मथुरा: जिला जेल में हत्यारोपी कैदी ने किया दो कैदियों पर जानलेवा हमला

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version