(Lockdown) के समय का उपयोग कर जौनपुर के रईस ने 24 घण्टे में बनाई आटोमेटिक टनल सेनिटाइजर मशीन।
लख़नऊ।एक तरफ जहा कोरोना महामारी (Covid19) को लेकर देश में लगे लॉक डाउन में लोग घऱो में बैठे बैठे बोर हो रहे है।तो वही यूपी के जौनपुर के एक युवक ने इसका सदुपयोग करते हुए यूट्यूब से सीख कर एक आटोमेटिक टनल सेनिटाइजर मशीन (Automatic Sanitizing Machine) बना डाली।खास बात यह है कि रईस को इस मशीन को बनाने में सिर्फ 24 घण्टे ही लगे है।अगर सरकार ने इस ऑटोमेटिक टनल सेनिटाइजर मशीन को हथियार बनाया तो कोरोना समेत अन्य संक्रमित विमारियों से बचाव में काफी मददगार साबित होगा।
टनल के अंदर जाते ही मशीन हो जाती है चालू और निकलते ही बंद ।
जौनपुर जनपद के शाहगंज निवासी रईश अहमद बताते है इस आटोमेटिक सैनिटाइज मशीन को उन्होंने दिन रात मेहनत करके एक लाख 20 हजार रूपये की लागत से बनाया है।इस की खासियत यह है कि इस मशीन से पल भर में पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाता है। मशीन को हूबहू एक जुगाड़ू टनल की तरह आकार दिया गया है। इसे प्लास्टिक की पाइपों के जरिए बनाकर के 20 फुट के गैलरी की तरह बनाया है। इसमे एक मोटर से संचालित टंकी लगाई है जिसमे दवा और पानी के घोल का छिड़काव फव्वारे के जरिये होता है।टनल में घुसते ही मशीन ऑटो मैटिक चालू हो जाती है बाहर निकलते ही अपने आप बंद भी हो जाती है।
यहाँ हो रहा इसका उपयोग।
शाहगंज तहसील क्षेत्र के सैय्यद अहमद इंटर कालेज में बने क्वारेन्टीन सेंटर में यह मशीन रईश अहमद नाम युवक द्वारा बनाकर लगाई गयी है।बता दे की मशीन तैयार होने के बाद रईस ने एसडीएम राजेश कुमार वर्मा से सम्पर्क किया तो उन्होने इस मशीन को सर सैयद अहमद इण्टर कालेज के गेट पर लगवा दिया। कोरंटीन में रखे गये लोगो को खाना पानी देने जाने वाले कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों को आने जाने में डर लगता था। अब इस मशीन के लग जाने से कर्मचारी बेखौफ होकर अपना काम कर रहे है। वही इस मशीन के निर्माण के बाद जिले में इनकी काफी चर्चा भी हो रही है साथ ही लोग इनकी सराहना भी कर रहे हैं।