यूपी के शाहजहांपुर में आज बालीवुड एक्टर राजपाल यादव ने अपने छोटे भाई राजेश यादव का तिलहर विधानसभा सीट से नामांकन कराने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे।
- जहां एक तरफ राजपाल यादव की झलक पाने के लिए भीड़ लगी थी।
- तो सेल्फी लेने की भी होड़ मची थी।
- लेकिन नामांकन कक्ष से कुछ मीटर की दूरी पर तैनात एक दरोगा जी भी सेल्फी लेने मे पीछे नहीं रहे।
- दरोगा जी भूल गए कि उनकी ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई है।
- दरोगा जी अपनी ड्यूटी भूलकर नामांकन कक्ष से बाहर निकले राजपाल यादव के साथ सेल्फी लेने लगे।
- सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात सिपाही को दरोगा जी ने अपना फोन देकर राजपाल के साथ फोटो भी खिंचवा लिया।
- जिसके बाद दरोगा जी काफी खुश नजर आए।
आज भाई के नामांकन में पहुंचे थे राजपाल
- दरअसल आज जब राजपाल यादव अपने छोटे भाई का तिलहर विधानसभा सीट से नामांकन कराने लिए कलेक्ट्रेट परिसर तक पहुचे तो राजपाल यादव को देखने के लिए भारी भीड़ पहले से ही इकट्ठा हो गई थी।
- कोई राजपाल यादव के साथ फोटो खिंचवाने चाहता है तो कोई सेल्फी लेना चाहता था।
- हालांकि वहां से पुलिस ने उनको पांच लोगो के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करवा दिया।
- उसके बाद पुलिस ही राजपाल यादव की फैन बन गई।
- राजपाल यादव अपने भाई के साथ नामांकन कक्ष से जब बाहर निकले तो नामांकन कक्ष से कुछ मीटर की दूरी पर तैनात दरोगा अवनीश यादव अपने आप को रोक नहीं पाए और सीधे उन्होने राजपाल यादव से सेल्फी लेने की गुहार लगाई।
- हालांकि राजपाल यादव तो भीड़ के साथ सेल्फी देते चले आए तो दरोगा जी की बात कैसे मना कर सकते थे।
- फिर क्या था दरोगा अवनीश यादव अपनी ड्यूटी भुलकर सेल्फी लेने लगे।
- उसके बाद सेल्फी से जुब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने पास मे खड़े एक सिपाही को अपना फोन दिया और फोटो खिंचवाया।
- इसके बाद दरोगा जी खुलकर जाकर कुर्सी पर बैठकर अपने फोटो देखने लगे।
- जिस वक्त दरोगा अवनीश यादव राजपाल यादव के साथ सेल्फी ले रहे थे तब बैरिकेडिंग कैसे अंदर काफी भीड़ घुस आई थी। लेकिन दरोगा जी इसकी परवाह नहीं थी।