Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राज्यसभा चुनाव: मायावती ने बुलाई बसपा विधायकों की बैठक

Rajya Sabha elections: Mayawati

mayawati addressed review meeting

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार शाम को अपने मॉल एवेन्यू स्थित आवास पर पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में बसपा सुप्रीमो 23 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायकों के साथ चर्चा करेंगी। साथ ही वोटिंग का पूर्वाभ्यास भी किया जायेगा।

पहली बार मतदान करने वालों की ट्रेनिंग

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान मायावती अपने विधायकों को पार्टी लाइन के संदर्भ में दिशा निर्देश देंगी। इसके साथ ही राज्यसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वालों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। दरअसल बसपा ने भीमराव अम्बेडकर को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है। सपा कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल बसपा को समर्थन कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी ने अपने 9वें उम्मीदवार को मैदान में उतारकर विपक्ष की चुनौती बढ़ा दी है। लिहाजा क्रॉस वोटिंग की संभावना को देखते हुए बसपा की इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

नरेश और नितिन करेंगे भाजपा को वोट

सांसद नरेश अग्रवाल और सपा विधायक नितिन अग्रवाल बीजेपी को वोट करेंगे। ऐसे में बीजेपी को एक वोट का फायदा, तो बसपा खेमे को एक वोट का नुकसान है। इधर सपा की नजर बीजेपी से नाराज पूर्व सांसद रमाकांत यादव के विधायक बेटे के वोट पर भी टिकी है। इसके अलावा दोनों खेमों की नजर में 3 निर्दलीय, 1 रालोद और निषाद पार्टी के 1 विधायक पर भी है। निर्दलीय उम्मीदवार अमनमणि त्रिपाठी और निषाद पार्टी के एकलौते विधायक का भी वोट बीजेपी प्रत्याशी को जाएगा।

राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव

गौरतलब है कि यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव होना है। मौजूदा स्थिति में बीजेपी के 8 प्रत्याशियों की जीत तय है, जबकि सपा अपने एक उम्मीदवार को राज्यसभा भेजगी। बाकी बची एक सीट पर बीजेपी के अनिल अग्रवाल और बसपा के भीमराव अम्बेडकर के बीच मुकाबला है। राज्यसभा की एक सीट के लिए 37 वोट चाहिए। वोटों के गणित के हिसाब से सपा के जया बच्चन के 37 वोट के बाद उसके पास 10 विधायक बचेंगे। बसपा के 19 और कांग्रेस के 7 विधायक मिलकर यह आंकड़ा 36 पहुंचता है, जबकि बीजेपी समर्थित अनिल अग्रवाल को जीत के लिए 9 वोट जुटाने होंगे।

ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने खुद को जिंदा जलाया, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

ये भी पढ़ें- जर्मनी के राष्ट्रपति के आगमन से पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर सैटेलाइट फोन बरामद

ये भी पढ़ें- स्कूली वैन में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, आधा दर्जन बच्चे घायल

Related posts

कंकरखेड़ा थाना पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, एसएसपी कार्यालय पर कंकरखेड़ा पुलिस मुर्दाबाद के लगे नारे, जाटों द्वारा दलितों के खिलाफ झूठी FIR दर्ज कराने का आरोप, एक तरफा कार्यवाही से नाराज़ सैकड़ो दलित कर रहे है प्रदर्शन.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

Sting: RBI के बाहर फुटपाथ पर 200 और 50 रुपये के नए नोटों की ब्लैक मार्केटिंग

Sudhir Kumar
7 years ago

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग ने खारिज की

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version