उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का चुनाव होना है. ऐसे में कल बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवार के नाम घोषित करते हुए लिस्ट जारी कर दी है. जिसके बाद बीजेपी द्वारा किये जा रहे टिकटो वितरण का कहीं स्वागत किया जा रहा है तो कही इसका जमकर विरोध भी किया जा रहा है. ताज़ा मामला यूपी के शाजहंपुर का है जहाँ बीजेपी नेता ने टिकेट काटने पर आत्मदाह की धमकी दे डाली है.
पार्टी नेताओं पर लगाया पैसे लेकर टिकेट बेचने का आरोप
- यूपी में 2017 विधानसभा चुनाव के लिए कल बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित करते हुए लिस्ट जारी कर दी है.
- लेकिन लिस्ट जारी करने के बाद यूपी के दी जिलों में इस का विरोध शुरू हो गया है.
- यही नही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दिल्ली स्थित घर के बाहर भी आज जैम कर हंगामी किया गया.
- यूपी के शाहजहांपुर में तो बीजेपी नेता ने टिकेट काटने पर आत्मदाह की धमकी तक दे डाली है.
- बता दें की शाहजहांपुर में बीजेपी नेता राकेश दुबे ने ददरौल क्षेत्र से टिकेट काटे जाने से है नाराज होकर ये धमकी दी है.
- बीजेपी नेता राकेश दुबे ने कहा है कि वो कल लखनऊ पार्टी कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे.
- उन्होंने ने पार्टी नेताओं पर पैसे लेकर टिकेट बेचने का आरोप भी लगाया.
ये भी पढ़ें :कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के मुहँ पर पोती कालिख, जूता मारने कि अपील की