[nextpage title=”viral” ]
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीते दिनों हुई बच्चों की मौत का मामला अब गर्माता जा रहा है। विपक्षी दल के नेताओं द्वारा लगातार सरकार पर हमला किया जा रहा है। सीएम योगी के अपने गृहनगर में इस तरह की घटना का होना सभी को हैरान करता है। अब इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान (ram gopal yadav statement) दे दिया है।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
अधिकारी है जिम्मेदार :
- यूपी के गोरखपुर में बीते दिनों ऑक्सीजन ने मिलने के कारण कई बच्चों की मौत हो गयी थी।
- इसके बाद से ही लगातार विपक्षी दल के नेता सरकार पर आक्रामक बने हुए हैं।
- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीते दिनों गोरखपुर पहुँचें हुए थे।
- यहाँ पर अखिलेश यादव ने घटना में मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकत की थी।
- इसके बाद अखिलेश ने सपा की तरफ से पीड़ितों को 2-2 लाख रूपये देने का ऐलान किया था।
- हालाँकि अखिलेश के पहले सीएम योगी भी गोरखपुर जा चुके थे।
- सीएम योगी ने घटना के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था।
- अब इसी मुद्दे पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दे दिया है।
ये भी पढ़ें, पूर्व सीएम अखिलेश यादव होंगे ‘गिरफ्तार’!
- रामगोपाल ने कहा कि इस घटना में जो भी जिम्मेदार है, उसे सज़ा मिलनी चाहिए।
- उन्होंने कहा कि ये सरकार की जिम्मेदारी है कि इस मामले की निष्पक्ष जाँच कराये।
- सपा सांसद ने कहा कि डीएम से प्रशासन में रहते कुछ भी कराया जा सकता है।
- उन्होंने कहा कि डीएम ने कहा हुआ है कि ऑक्सीजन से मौतें नहीं हुई थी।
- इंसेफ्लाइटिस के लिए तो खुद सीएम योगी संसद में आवाज उठाते थे।
- रामगोपाल ने कहा कि इस मामले में सभी दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें, योगी के मंत्री के साथ घूमता रहा जिला बदर अपराधी
[/nextpage]