समाजवादी पार्टी में चल रहा गृहयुद्ध हर रोज नये मोड़ लेता हुआ दिखाई दे रहा है। शिवपाल यादव कभी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ सख्त तेवर में दिखाई देते हैं तो कभी उनके बयानों से लगता है कि उन्होंने अब हथियार डाल दिए हैं। इन दिनों शिवपाल फिर से सख्त तेवर अख्तियार कर चुके हैं और लोकसभा चुनावों के पहले बड़ा फैसला लेने की बात कह रहे हैं। इस बीच सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने शिवपाल पर बड़ा बयान दे दिया है जिसके बाद नयी चर्चाएँ शुरू हो गई हैं।
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :
कासगंज हिंसा पर बोले रामगोपाल :
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रामगोपाल यादव एक निजी कार्यक्रम के लिए मैनपुरी के घिरोर पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने कासगंज में हुई हिंसा पर कई ऐसी बड़ी बातें कहीं जो सभी को हैरान कर देगा। उन्होंने कहा कि कासगंज हिंसा में किसी हिन्दू ने चंदन गुप्ता को मारा था और इसमें मुसलामानों को फँसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वायरल हो रहे वीडियो में भगवाधारी फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं फिर भी मुसलामानों पर इसका इल्जाम लगाया जा रहा है। सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का सहकारिता चुनाव भाजपा ने बेईमानी करके जीता है। समाजवादी पार्टी को उन लोगों ने कमजोर करने की कोशिशें की मगर सपा किसी केंद्र पर कमजोर नहीं हुई है।
शिवपाल पर की टिप्पणी :
निजी कार्यक्रम के लिए मैनपुरी के घिरोर पहुंचे रामगोपाल यादव ने कद्दावर नेता शिवपाल यादव पर भी खुलकर बात की। पत्रकारों ने उनसे शिवपाल यादव के बयानों को लेकर सवाल पूछा तो रामगोपाल यादव ने कहा कि अब सब कुछ ठीक हो चुका है। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव अब कुछ नहीं कह रहे हैं। गाय पर शिवपाल यादव ने कहा कि गाय को लेकर किसान सबसे ज्यादा परेशान है जिसका जवाब अगले चुनाव में दिया जाएगा।