उत्तर प्रदेश की विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। सत्ताधारी दल भाजपा और सभी विपक्षी दल सदन में बहस करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी (sp leader ramgovind chaudhary) ने कुछ ऐसी बातें कही हैं जिनकी चारों तरफ चर्चाएँ शुरू हो रही हैं।
नेता प्रतिपक्ष (sp leader ramgovind chaudhary) ने दिया बयान :
- उत्तर प्रदेश की विधानसभा का शीतकालीन सत्र बीते दिन से शुरू हो चुका है।
- सत्र शुरू होने के पहले नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कई बातें कही।
- नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सम्मान देने के मामले में मुलायम सिंह की बराबरी कोई नहीं कर सकता है।
- उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव में भी ये गुण है जो उन्हें अपने पिता से मिला हुआ है।
- नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्ष का सम्मान करना लोकतंत्र का सम्मान करने के बराबर है।
- पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसा सम्मान करने के लिए भी बहुत बड़ा दिल चाहिए।
- जो सिर्फ पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के पास है।
- विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये गुण सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव में भी है।
- रामगोविंद चौधरी ने कहा कि इसी गुण के कारण उनके विरोधी सदन में उन्हें घेर लेते थे।
- जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को बीच में आना पड़ता था।
- भाजपा सरकार के मंत्री का नाम लेते हुए कहा कि ये ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे हमें जानते नहीं।
- नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिजली दर में 67 से 150 फीसदी तक की वृद्धि एक जन-विरोधी फैसला हैl
- यह फैसला समाजवादी पार्टी को किसी भी हाल में मान्य नहीं है।
- भाजपा सरकार द्वारा की गयी वृद्धि को लेकर सभी लोग परेशान हैंl
- समाजवादी पार्टी जनता की पीड़ा को सदन में रखने की पूरी कोशिश कर रही है।
- नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि अगर गुजरात में भाजपा चुनाव जीतती है।
- तो मान लिया जायेगा कि भाजपा की तरफ से चुनाव EVM लड़ रही है l