राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सेवा बस्ती में मनाया रक्षाबंधन उत्सव ।
हरदोई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सेवा बस्ती में मनाया रक्षाबंधन उत्सव,स्वयंसेवकों ने सेवा बस्ती की बहनों के साथ रक्षाबंधन उत्सव मनाया,नगर की अर्जुन बस्ती के चंदीपुरवा मोहल्ले स्थित सेवा बस्ती की बहनों ने स्वयसेवकों के हाथों पर रक्षासूत्र बाँधा और मुंह मीठा कराया,राखी बंधते समय कई बहने भाव विव्हल हो गयीं,इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख राजेश ने बताया कि संघ वर्ष में 6 उत्सव मनाता है इनमें रक्षाबंधन समेत गुरू पूर्णिमा, नव वर्ष प्रतिपदा, हिन्दू साम्राज्य दिवस, विजय दशमी व मकरसक्रान्ति शामिल हैं,रक्षाबंधन राष्ट्ररक्षा का भी उत्सव है जहाँ हमें राष्ट्र रक्षा और राष्ट्र संवर्धन का व्रत लेना चाहिए,कार्यक्रम में जिला प्रचार प्रमुख प्रभाकर, जिला घुमन्तु जनजाति प्रमुख ओमप्रताप (ओपी) व नगर कार्यवाह विनय, समाजसेविका अंजली सहित रामकली, प्रमिला, रानी, रौशनी, फूलमती, अन्य बहनें व भारी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।
Report:- Manoj