उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के तहत 3 नवम्बर से रथ यात्रा शुरू करने वाली है, जिसके तहत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने युवा नेताओं की बैठक बुलाई है।
12 बजे से शुरू होगी बैठक:
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रथ यात्रा के तहत बैठक का आयोजन किया है।
- यह बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बैठक में सभी युवा नेताओं को बुलाया है।
- इसके अलावा जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के भी सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है।
- बैठक मुख्यमंत्री आवास 5केडी में बुलाई गयी है।
- सीएम अखिलेश के करीबी राजेंद्र चौधरी भी बैठक में शामिल होने के लिए 5 केडी पहुँच चुके हैं।
सीएम की रथयात्रा का रूट:
- ला-मार्ट ग्राउंड से होते हुए गोमती नगर।
- गोमती नगर से शहीदपथ।
- शहीदपथ से उन्नाव।
- उन्नाव से कानपुर।
- रथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा एजेसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
- सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी ना रहे, इसलिए सभी एजेंसियों को पूर्व सूचना दे दी गई है।
बर्खास्त युवा मंत्री भी बैठक में बुलाये गए:
- सीएम अखिलेश ने बैठक में जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को बुलाया है।
- इसके अलावा सीएम अखिलेश ने पार्टी से बर्खास्त युवा मंत्रियों को भी बैठक में बुलाया है।