राजधानी में 28 नवम्बर को रवि-उल-अव्वल (चुप ताजिया) का जुलूस शिया समुदाय द्वारा नाजिम साहब के इमामबाड़ा से प्रारम्भ होकर रोजा-ए-काजमैन तक निकाले जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. उक्त जुलूस केे अवसर पर यातायात के संचालन के लिए यातायात डायवर्जन सुबह 4.00 बजे से जुलूस के समाप्ति तक चलता रहेगा.
-
यातायात डायवर्जन :
- मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चैराहा से कोई भी यातायात अकबरी गेट/नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा.
- यह यातायात मेडिकल कालेज कोनेश्वर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- नक्खास से कोई भी यातायात मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चैराहा /टुड़िया गंज की ओर नहीं जा सकेगा.
- यह यातायात यहियागंज,रकाब गंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- मेफेयर तिराहा/अकबरी गेट तिराहा से किसी भी प्रकार का यातायात नक्खास /विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर नहीं जा सकेंगा.
- टुड़ियागंज से किसी भी प्रकार का यातायात गिरधारीलाल इण्टर कालेज की ओर नहीं जा सकेेेगा.
- यह यातायात बाजारखाला, लालमाधव होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- मंसूर नगर तिराहा से किसी भी प्रकार का यातायात टुड़ियागंज /टापेवाली गली की ओर नहीं जा सकेगा .
- यह यातायात कश्मीरी मोहल्ला होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- रोजा ए काजमैन तिराहा से किसी भी प्रकार का कोई यातायात मंसूर नगर तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा.
- यह यातायात हरदोई/कैम्पवेल रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से नक्खास की ओर किसी प्रकार का यातायात नही जा सकेगा.
- बल्कि यह यातायात ऐशबाग, नाका होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- रकाबगंज पुल से किसी भी प्रकार का यातायात याहियागंज होते हुए नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा.
- बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, नाका होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.