Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जिला संयुक्त चिकित्सालय में मृतक के परिजनों ने की जमकर मारपीट व तोड़फोड़

जिला संयुक्त चिकित्सालय में मृतक के परिजनों ने की जमकर मारपीट व तोड़फोड़

मथुरा के जिला संयुक्त चिकित्सालय में एक बार फिर हुआ हादसा।

मथुरा- वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय में एक मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए जमकर तोड़फोड़ के साथ ही स्टाफ के साथ मारपीट कर दी और उसका अपहरण करने का प्रयास किया। घटना से आक्रोशित कर्मचारियों ने अस्पताल को बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं पुलिस ने अस्पताल की इमरजेंसी नोडल अधिकारी डॉ शशि रंजन की तहरीर के आधार पर मृतक की पुत्र व पुत्री एवं पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि सहारनपुर कोर्ट में पेशकार के पद पर कार्यरत राजकुमार सेतिया अपनी पत्नी रमा और पुत्री दीक्षा के साथ मंगलवार सुबह वृंदावन में दर्शन के लिए आए थे। जो रमणरेती क्षेत्र स्थित राधा विनोद धाम के कमरा नंबर 107 में ठहरे थे। शाम को राजकुमार की पत्नी द्वारा आश्रम प्रबंधक से अपने पति की हालत बिगड़ने की बात कहने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार को अचेत अवस्था में जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने राजकुमार की संदिग्ध हालत में मौत को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

वहीं बुधवार सुबह मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए और राजकुमार के शव को उनके बजाय पुलिस के सुपुर्द किए जाने पर नाराजगी जताते हुए डॉक्टर व स्टाफ के साथ गाली गलौज तथा अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं एक स्टाफ को जबरन गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए। मेडिकल स्टाफ संजय शर्मा के मुताबिक उक्त लोग उसे अपहरण कर ले जा रहे थे लेकिन उसने किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई और वापस अस्पताल आया। जिसकी घायल हालत को देखते हुए अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया गया है। घटना की जानकारी लगते ही सीएमओ डॉ एके वर्मा भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घायल स्टाफ का हाल जाना। वहीं घटना से कर्मचारियों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और उन्होंने अस्पताल को बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जो रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद भी जारी रहा। आक्रोशित कर्मचारियों का कहना था कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

बाइट- संजय शर्मा, पीड़ित स्टाफ नर्स

बाइट- डॉ देवेंद्र प्रकाश सिंह, सीएमएस जिला संयुक्त चिकित्सालय

Report:- Jay

Related posts

सपा में बैठकों का दौर जारी, सपा प्रमुख के आवास पहुंचे शिवपाल!

Divyang Dixit
8 years ago

अलीगढ़ में भाजपा के ‘परिवर्तन संवाद’ में शामिल होंगे प्रकाश जावड़ेकर!

Divyang Dixit
8 years ago

सपा की इस लोकसभा सीट पर शिवपाल यादव की नजर, रोड शो के बाद अब करेंगे रैली

UPORG Desk 4
6 years ago
Exit mobile version