जिस लखनऊ मेट्रो की झांकी को पिछली बार परेड में शामिल किया गया था। आगामी 26 जनवरी को होने वाली परेड में इस बार लखनऊ मेट्रो की झांकी नहीं शामिल की जाएगी।
- इसकी सूचना एलएमआरसी ने झांकी समिति के नोडल एलडीए को दे दी है।
- एलडीए पीआरओ भावना सिंह ने बताया कि परेड में पहली बार डायल-100 की झांकी शामिल होगी।
महिला सम्मान प्रकोष्ठ की भी झांकी होगी शामिल
- इस बार महिला सम्मान प्रकोष्ठ की झांकी भी परेड का हिस्सा होगी।
- पिछले वर्ष के झांकी प्रतियोगिता के विजेता एलडीए ने अपनी झांकी की डिजाइन तैयार कर ली है।
- डिजाइन में जेपीएनआईसी, क्लॉक टावर के साथ रूमी गेट को जगह दी गई है।
- सिटी मॉन्टेसरी स्कूल इस बार 26 जनवरी की परेड में ‘एक कर दे हृदय अपने सेवकों के हे प्रभु’ पर आधारित झांकी प्रस्तुत करेगा।
- सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी ने बताया कि इस झांकी के माध्यम से विश्व समुदाय से एकता और शांति की राह पर चलने की अपील की गई है।
- यह झांकी गणतंत्र दिवस परेड में जनमानस के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।
- इस संबंध में अपर जिलाधिकारी पूर्वी वीरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि परेड का संयुक्त पूर्वाभ्यास 13 जनवरी से पुलिस लाइंस में रोज सुबह किया जा रहा है।
- रविवार 22 जनवरी को सुबह 9:30 बजे परेड निकलने वाले रूट पर पहला पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
- अगली 24 जनवरी की सुबह परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया जायेगा।
- गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पर्व पर परेड में पिछले सालों की तरह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चे प्रस्तुत करेंगे।