आरक्षण समर्थक और आरक्षण विरोधी आज राजधानी लखनऊ की सड़कों पर आमने-सामने होंगे। विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और सर्वजन हिताय संरक्षण समिति दोनों ने ही पदोन्न्ति में आरक्षण संबंधी बिल को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने की तैयारी कर ली है। एक तरफ आरक्षण समर्थकों का जमावड़ा गोमतीनगर स्थित सामाजिक परिवर्तन स्थल पर होगी। वही, आरक्षण विरोधी सुभाष चौक से जीपीओ की होने वाली रैली में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के जुटने का दावा कर रहें हैं।
बिल का विरोधः
- सर्वजन हिताय संरक्षण समिति शुक्रवार को पदोन्नति में आरक्षण संबंधी बिल के विरोध में रैली निकालने को तैयार है।
- सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि बिल के विरोध में केंद्र व राज्य कर्मचारी, अधिकारी, अधिवक्ता और शिक्षक एकजुट होंगे।
- उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निष्प्रभावी बनाने की कोशिश की जा रही है।
- आरक्षण को असंवैधानिक करार दिए जाने के बाद से देश में वोट बैंक की राजनीति की जा रही है।
- इस रैली में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य कई राज्यों से भी लोग शामिल होंगे।
केन्द्र के फैसले का विरोधः
- दूसरी तरफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति लखनऊ के सामाजिक परिवर्तन स्थल पर बुद्ध प्रतिमा के पास केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।
- समिति के संयोजक अवधेश वर्मा ने बताया कि बुद्ध प्रतिमा से बैडमिंटन अदामी 1090 चौराहा होते हुए अम्बेडकर प्रतिमा तक रैली निकाली जाएगी।
- अम्बेडर प्रतिमा के सामने केंद्र की भाजपा सरकार को प्रदेश में आने से रोकने का संकल्प लिया जाएगा।
- संघर्ष समिति प्रस्ताव के मुताबिक पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू करने की तैयारी में है।