6-8 महीने में मेट्रो अंडरग्राउंड सेक्शन का काम पूरा हो जाएगा- ई.श्रीधरन
- 6-8 महीने में अंडरग्राउंड सेक्शन पूरा हो जाएगा.
- कंस्ट्रक्शन पूरा होने के बाद सड़क को रिस्टोर करेंगे.
- स्टेडियम से मुंशी पुलिया का फेज भी जल्द से जल्द पूरा करेंगे.
- मार्च 2019 तक मुंशी पुलिया तक सिविल वर्क पूरा कर लेंगे-ई.
- मेट्रो के आड़े आने वाली भूमि अधिग्रहण की समस्या निपटा ली गई हैं.
- अमौसी से मुंशी पुलिया के बीच 20 मेट्रो ट्रेने दौड़ेंगी.
- नई मेट्रो पॉलिसी के हिसाब से डीपीआर रिवाइज किया जा रहा हैं.
- लाइन नम्बर 1 शहर के लिए काफी नही होगी,लाइन नं.2 पर भी काम कर रहे हैं.
- कानपुर,गोरखपुर,आगरा,मेरठ,वाराणसी,इलाहाबाद के लिए भी डीपीआर तैयार हो रहे हैं.
- आगरा – कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर तैयार.
- राज्य सरकार के डीपीआर अप्रूवल का इंतजार.
- मोनो रेल सिर्फ मुम्बई में चल रही है,मेट्रो से महंगी हैं मोनो.
- सितम्बर 2018 तक अंडरग्राउंड मेट्रो का कंस्ट्रक्शन पूरा हो जाएगा.