उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश भर में पर्यटन की तस्वीर बदलने के प्रयास में लगी हुई है. इसी क्रम में योगी सरकार उत्तर प्रदेश को धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है. जिसके तहत न केवल धार्मिक क्षत्रों को विकसित किया जायेगा बल्कि सरकार उनका कायाकल्प भी करेगी. पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ में बताया की धार्मिक स्थलों के सर्वेक्षण के लिए टीम भेजी गई है.
पर्यटन के पिछले प्रोजेक्ट भी किये जायेंगे पूरे-
- यूपी की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने आज लखनऊ में कहा की उत्तर प्रदेश धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनेगा.
- जिसके लिए वृन्दावन ,मथुरा ,अयोध्या और वाराणसी जैसे धार्मिक नगरों को और भी विकसित किये जायेगा.
- जबकि नैमिषारण्य और प्रयाग जैसे धार्मिक स्थलों का कायकल्प किया जाएगा.
- पर्यटन मंत्री ने बताया की धार्मिक स्थलों के सर्वेक्षण के लिए टीम भेजी जा चुकी है.
- यही नही वो खुद भी धार्मिक स्थलों का दौरा कर रही हैं.
- उन्होंने ये भी कहा की बुंदेलखंड के लिए नई योजनाएं लाई जायेंगी.
- जिससे बुंदेलखंड के ऐतिहासिक स्थलों की तस्वीर बदलेगी.
- उन्होंने कहा की बुंदेलखंड सर्किट को पर्यटन के नक्शे पर संवारने की तैयारी की जा रही है.
- जिससे बुंदेलखंड भी पर्यटन का केंद्र बनेगा.