राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे रिटायर्ड सीएमओ के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों को घर से दुर्गंध आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नहीं मिला सुसाइड नोट
- सीतापुर के मिश्रिख के रहने वाले रिटायर्ड सीएमओ गया प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र जितेंद्र भार्गव लखनऊ के मड़ियांव इलाके की प्रियदर्शनी कॉलोनी में अश्वनी श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था।
- जितेंद्र के बड़े भाई दीपक ने बताया कि दो दिन से वह जितेंद्र को कॉल कर रहे थे लेकिन फोन नहीं उठा।
- गुरुवार को दीपक लखनऊ आये तो अश्वनी के मकान के आस पास भीड़ लगी हुई थी।
- पूछने पर मकान मालिक ने बताया कि अजीब सी दुर्गन्ध आ रही है।
- जिस वजह से सब इकठ्ठा है और इसीलिए उन्होंने दीपक को कॉल करके बुलाया है।
- इसके बाद दीपक जितेंद्र के कमरे के बाहर गए तो दरवाजा अंदर से बंद था।
- जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो जितेंद्र का शव रस्सी के सहारे पंखे से लटका था।
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।