योगी सरकार का प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़क का नारा कितना सच साबित हो रहा है इसकी एक बानगी जनपद ग़ाज़ीपुर सेवराई तहसील मुख्यालय जाने के लिए बनी सड़क को देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं.
सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क:
सेवराई तहसील के नजदीक दूर दराज के लोग अपने कार्यो को निपटाने के लिये किसी तरह तो आ जा रहे हैं लेकिन तहसील मुख्यालय के नजदीक पहुंचने के बाद लोगों की रूह कांप जा रही है । अब लोग यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि इतनी दूरी सफर करने के बाद तो यहां तक तो आ गए । लेकिन मुख्य मार्ग से तहसील मुख्यालय जाने का रास्ता पता ही नहीं चलता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क.
बारिश की वजह से गड्ढों में भरा पानी:
पूरी तरह से सड़क झील में तब्दील हो चुकी है । वही तहसील मुख्यालय के पीछे से जाने वाला मार्ग भी पानी से भर गया है जिससे लोगों को आने जाने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का अपना पैंट घुटनों तक उठाकर चप्पल हाथ में लेकर तहसील मुख्यालय जाने के लिए मजबूर होना पड रहा है.
योगी जी इस सड़क पर भी नज़र इनायत कर लेते:
तहसील मुख्यालय का जाने वाला दोनों तरफ का रास्ता पानी से भर जाने के कारण हाथ में चप्पल लेकर घुटने तक पैंट को ऊपर करके ही किसी तरह तहसील मुख्यालय पहुंच रहे लोगो के मुंह से अनायास ही निकल जा रहा कि काश योगी जी इस सड़क पर भी अपने नजरें इनायत कर देते तो तहसील क्षेत्र के लोगों का भी कल्याण हो जाता है.