राजधानी के चारबाग बस स्टेशन पर पिछले कई दिनों से चोरी व यात्रियों के साथ लूटपाट (robbers gang robbed) के कई मामले सामने आ रहे हैं। यही नहीं देर रात जब कोई बस अंदर प्रवेश करती है तो मौका पाकर खासकर बाइक सवार लुटेरे यात्रियों को शिकार बनाने से नहीं चूकते। लेकिन लापरवाह पुलिस इन लुटेरों के खिलाफ कुछ नहीं कर पा रही है।
जबरन वसूली के विरोध में सचिव के खिलाफ किया प्रदर्शन!
तीन बसों को बनाया निशाना
- गौरतलब हो कि बीत रात तीन बजे के करीब देवरिया से कानपुर जा रही बस नंबर (यूपी 77 एएन 2220) चारबाग बस स्टेशन पर सवारी उतार रही थी।
- इसी बीच पल्सर बाइक सवार अचानक वहां पहुंचते हैं और सीधे बस चालक आनंद मौर्या के हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए थे।
2 हफ्ते में पीएम मोदी को भेजे गए 5200 पोस्टकार्ड!
- ऐसे ही दूसरे मामले में आलमबाग निवासी अर्जुन सिंह आगरा जाने के लिए रात 11 बजे चारबाग बस स्टेशन पर बस पकडऩे पहुंचते हैं और वो बैग बगल में रखकर चाय पीने लगते हैं।
- इसी दौरान मौका देखते ही चोर उनका बैग लेकर फरार हो जाते हैं।
प्रमोशन में आरक्षण अध्यादेश के विरुद्ध एक अभियान!
- चोरी के तीसरे वाकये में सिद्धार्थ नगर से रात डेढ़ बजे चारबाग बस स्टेशन पहुंची बस नंबर (यूपी 53 ईटी 3767) से सवारी उतारने के बाद बस कंडक्टर रामानन्द मिश्रा नींद आने पर वहीं सो जाते हैं।
- वहीं पलक झपते ही लुटेरे उनका पैसों से भरा बैग व ईटीएम लेकर निकल लेते हैं।
देवरिया के इस युवक ने दी थी विधानसभा उड़ाने की धमकी!
- पीड़ित बस कंडक्टरों ने स्थानीय नाका पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
- वहीं आये दिन हो रही चोरी की इन घटनाओं के मद्देनजर चारबाग बस स्टेशन के बस स्टेशन प्रबंधक बीएन तिवारी का कहना है कि बस स्टेशन के अंदर 24 घंटे होमगार्ड का पहरा देते रहते हैं।
गोंडा: पटाखा दगते ही घोड़े सहित कुंए में गिरा दूल्हा!
- बाइक सवार लुटेरे लूट की घटना को बस स्टेशन परिसर के बाहर अपना शिकार बना रहे हैं।
- उनके (robbers gang robbed) अनुसार इन सारे प्रकरणों की जानकारी स्थानीय नाका पुलिस को दे दी गयी है।