Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपना चौधरी के कार्यक्रम में भीड़ हुई बेकाबू, हूटिंग से हंगामा

मेरठ। उत्तर प्रदेश में सपना चौधरी का कोई ऐसा कार्यक्रम नहीं हुआ है जिसमें उनके समर्थकों ने हंगामा और बवाल ना काटा हो। ताजा मामला मेरठ जिला का है। यहां सपना चौधरी को पास से देखने के लिए भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि तमाम सुरक्षा के बंदोबस्त और सिक्योरिटी फोर्स के बावजूद कार्यक्रम में सीटियां गूंजी और हूटिंग भी जमकर होने के कारण भीड़ वहां पर बेकाबू हो गई। इसके चलते हंगामा और बावल हो गया। लोगों ने जगह पाने के लिए शुरू में शोर-शराबा और धक्का-मुक्की भी की। परंतु पीएसी व कई थानों की पुलिस वहां लगी होने के कारण व्यवस्था नहीं बिगड़ी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]देहाती मिक्स गाने पर लगे जमकर ठुमके[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, मेरठ में फिल्म जाको राखे साइयां के सेट पर शनिवार की रात मवाना के मधुबन मंडप में हरियाणा की मशहूर रागिनी कलाकार सपना चौधरी ने “म्हारे तन को कभी रिफ्यूज करके, हुस्न की बतियां फ्यूज कर्दे म्हारे सइयां सइयां सइयां” पर जमकर ठुमके लगे। सात मिनट के देहाती मिक्स गाने में कई री-टेक हुए। फिल्म की शूटिंग ढिकौली गांव में धन सिंह की कोठी से शुरू हुई थी और अब सेट मवाना में लगा है। बस स्टैंड पर मुख्य किरदार जीवनलाल बने राजपाल यादव की शादी की तैयारी और एनकाउंटर के बीच कल सपना चौधरी का आइटम सांग मध्यरात मधुबन मंडप में शुरू हुआ।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पुलिस फोर्स के बीच हुई खूब हूटिंग [/penci_blockquote]
सपना चौधरी के स्टेज पर आते ही भीड़ बेकाबू हुई। पुलिस फोर्स और सीटियां व हूटिंग के बीच सपना ने डांस शुरू किया। रंग-बिरंगी लाइट से नहाये सेट पर गोल्डन सूट में सपना चौधरी ने जमकर ठुमके लगाए। यहां पर आखिर कई री-टेक के बाद गाने का सीन ओके हुआ। सपना चौधरी के आइटम सांग के लिए तीन हजार पास की व्यवस्था की गई। फिल्म के सीन शूट के दौरान बाहरी हथियारबंद लोग भी बड़ी संख्या में वहां मौजूद थे। माइक संभाले खड़े निर्माता डी कुमार एवं इरशाद खान के साथ सहयोगी भीड़ को काबू करने में जुटे हुए थे। इसके बाद भी कई बार हालात बिगड़े और पीएसी को व्यवस्था बनानी पड़ी। बताया जा रहा है कि नगर व देहात के लोग भी पहुंचे और वहां पर जगह पाने के लिए शुरू में शोर-शराबा और धक्का-मुक्की भी हुई।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”सम्बंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

 

Related posts

हाई कोर्ट: मुख्य सचिव देखें दो IAS पर शिकायत का मामला!

Sudhir Kumar
7 years ago

नारेबाजी कर रहे अनुदेशकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bharat Sharma
6 years ago

राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ ने दिया 70 NGO को प्रशिक्षण!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version