उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव की धमक हो चुकी है, जिसके तहत चुनाव आयोग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत निकाय चुनाव का पहला चरण बुधवार 22 नवम्बर को शुरू हो चुका है, जिसके तहत मतदान स्थलों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. सीएम योगी आदित्याथ अपना वोट डाला. बूथ संख्या 699 पर सीएम ने वोट डाला. कमरा नंबर 2 में सीएम वोट डालकर निकले. वहीँ कई जगह EVM में गड़बड़ी भी सामने आई है.
BJP सांसद साक्षी महाराज का वोटर लिस्ट से नाम गायब:
- साक्षी महाराज का नाम वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर BJP कार्यकर्ता बौखला गए.
- जबकि इसपर डीएम ने बीएलओ पर कार्रवाई के लिए आदेश दिए हैं.
- उन्नाव के सदर नगर पालिका में वोट था.
- वहीं उन्नाव में ही प्रचार सामग्री मिलने पर लाठीचार्ज हुआ है.
- वोटिंग के दौरान प्रचार सामग्री मिली है.
- आचार संहिता की उड़ाई जा रहीं धज्जियां.
- कानपुर वार्ड 104 मनिराम बगिया में बीजेपी पार्षद प्रत्याशी के बैनर पोस्टर छोड़कर सभी प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर पुलिस ने हटाए.
- उन्नाव में फर्जी वोटर अरेस्ट किया गया.
- फर्जी वोट डालने आई किशोरी को डीएम ने पकड़ा.
- प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की करी जा रही जांच.
- गंगा घाट नगर पालिका के सरस्वती महातो विद्यालय का मामला है.