Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी के दिग्गज नेता ने की अखिलेश से मुलाकात, सपा कर सकते हैं ज्वाइन

2019 के लोकसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। किसी भी चुनाव के पहले नेता भी सबसे ज्यादा दल बदलते हैं। जहाँ से उन्हें अपना तकत कटता हुआ दिखाई दे रहा होता है, वे उस दल को छोड़ कर टिकट देने वाले दल का दामन थाम लेते हैं। ऐसा लगभग हर चुनाव में देखने को मिलता रहता है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के एक दिग्गज और कद्दावर नेता ने बीते दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है जिसके बाद उनके लोकसभा चुनावों के पहले समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने की चर्चाएँ तेज हो गयी हैं।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

सलीम इकबाल ने की अखिलेश से मुलाकात :

रूहेलखण्ड के दिग्गज और कद्दावर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद से उनके सपा में शामिल होने की अटकलें लगना शुरू हो गयी हैं। सलीम के सपा में आने का फायदा भी पार्टी को मिलेगा और उन्हें उत्तर प्रदेश की आंवला लोकसभा से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। सलीम शेरवानी 5 बार बदायूं से सांसद चुने जा चुके हैं।

इसके अलावा वे पूर्व दिवंगत पीएम राजीव गांधी के सबसे भरोसेमंद नेताओं में थे। 2009 में वे कांग्रेस से सपा में आये और उन्हें बदायूं का टिकट दिया गया मगर ऐन वक्त पर मुलायम सिंह ने उनका टिकट कट कर धर्मेन्द्र यादव को दे दिया। इसके बाद उन्होंने फिर से कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया था।

कई बार हुई है मुलाक़ात :

कांग्रेस के दिग्गज और कद्दावर नेता सलीम इकबाल अपने बेटे को भी राजनीति में लांच करना चाहते हैं। मुमकिन है कि इसी कारण उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। शेरवानी अगर सपा में शामिल हुए तो इसका फायदा बदायूं में सांसद धर्मेंद्र यादव को होना निश्चित है। शेरवानी की बदायूं की जनता में अच्छी पकड़ मानी जाती है। ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उन्हें पार्टी में शामिल कराना चाहेंगे। अगर वे सपा में शामिल हुए तो उनका आंवला लोकसभा से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें : लखनऊ में सपा नगर कार्यकारिणी में जुड़ेंगे 14 नए चेहरे

Related posts

संभल में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के फायरिंग, दो को गोली लगने की सूचना!

Sudhir Kumar
8 years ago

लखनऊ -लखनऊ विकास प्राधिकारी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष आज करेगे पदभार ग्रहण।

Desk
3 years ago

पीएम मोदी के दौर को लेकर बुलाई गयी मीटिंग में देर से पहुंचे SSP!

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version