Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

समाजवादी पार्टी ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों की तैयारी करना शुरू कर दिया है। इसके लिए सपा ने अपने संगठन को मजबूत करने के साथ ही प्रत्याशियों का चुनाव करना भी शुरू कर दिया है। इसके लिए सपा ने चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगो से आवेदन भी मंगाएं हैं। अब इस चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

उपचुनाव की सपा ने शुरू की तैयारी :

उत्तर प्रदेश की 2 लोकसभा सीट पर उपचुनाव के साथ ही सपा ने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। सपा ने पहले ही गोरखपुर और फूलपुर सीट का उपचुनाव पूरी ताकत से लड़ने का ऐलान कर दिया है। साथ ही सपा ने इन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। मुमकिन है कि इन उपचुनावों में विपक्ष की ओर से एक साझा उम्मीदवार को उतारा जाये। ऐसे में भी सपा को 1 सीट भी न मिले तो ये उसके लिए खतरे की घंटी होने वाली है।

सपा परिवार से कई लोग लड़ सकते हैं चुनाव :

दोनों लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के साथ ही अखिलेश यादव ने 2019 के आम चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों से खबर है कि इस बार सपा परिवार के काफी सदस्य चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पहले ही मैनपुरी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं ऐसे में वर्तमान मैनपुरी सांसद तेज प्रताप यादव को आजमगढ़ से चुनाव लड़ाया जा सकता है। वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में कन्नौज, फिरोजाबाद, बदायूं, आजमगढ़ और मैनपुरी पर सपा का कब्जा है। ऐसे में मुमकिन है कि अखिलेश यादव चुनाव लड़ सकते हैं। पिछली बार उनके सीएम बन जाने के कारण उपचुनाव में डिंपल ने जीत दर्ज की थी। शिवपाल यादव या उनके बेटे को भी लोकसभा चुनाव लड़ाए जाने की खबरें हैं। इसके अलावा जया बच्चन और आजम खां के चुनाव लड़ने की बात हो रही है।

ये भी पढ़ें : सहकारिता चुनाव में दबदबा कायम रखने के लिए सपा ने की तैयारी

Related posts

कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी

kumar Rahul
7 years ago

बरेली – भाई-भाई में हुआ दारू के पैसों को लेकर हुआ विवाद

kumar Rahul
7 years ago

कानपुर- होटलों में चेकिंग के दौरान खराब मिले सुरक्षा उपकरण

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version