मथुरा जिले के वृन्दावन में राधा निवास क्षेत्र में आग लगने से अफरा तफरी फैल गयी। 11 हजार हाई वोल्टेज तार टूटने से बाजार की 3 दुकानों में भीषण आग लग गयी। आग लगने के कारण दुकानों में रखा सामान जल कर राख हो गया। इस अग्निकांड से दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है ।
हाई वोल्टेज तार टूटने से हुआ शोर्ट सर्किट:
उत्तर प्रदेश में श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में आज भीषण मंजर देखने को मिला जब वहां के एक बाजार में धूं धूं कर 3 दूकानें चल कर राख बन गयी.
मामला मथुरा के वृन्दावन इलाके के राधानिवास क्षेत्र स्थित नगर निगम बाजार का. जहाँ आज सुबह करीब 5 बजे 11 हजार की क्षमता वाली हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का तार टूट कर ऑटो मोबाइल की दूकान में गिर गया. जिसकी वजह से शोर्ट शर्किट हुआ और आग लग गयी.
भीषण आग से 3 दुकानें जली:
आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आस पास की दो दुकाने भी आग की लपटों के कब्जे में आ गयी. जिसके बाद आग लगने की सूचना मिलते ही दुकानों के मालिक मौके पर पहुचंह गये और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद आनन फानन में आग बुझाने के लिए दमखल को सूचना दी गयी.
वहीं सूचना मिलने के करीब 1 घण्टे बाद दमकल गाड़ियाँ घटना स्थल पर पहुँच गईं. दमखल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकानों में रखा सामान जल कर राख हो चुका था.