प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के तहत 8 नवम्बर से 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया था, जिसके बाद से केंद्र सरकार को चौतरफा विपक्ष के हमलों का सामना करना पड़ रहा है। देश के सभी राजनीतिक दलों द्वारा इसे गलत फैसला कहा गया और इसक विरोध अनवरत जारी है।
सपा नेता का मिला साथ:
- नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चौतरफा विपक्ष के हमलों का सामना करना पड़ रहा है।
- इसी बीच समाजवादी पार्टी खेमे से एक सपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्थन दिया है।
- सपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को सही बताया है।
- समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने कहा है कि, उनकी राय पीएम मोदी के समर्थन में है।
- अमर सिंह ने कहा कि, नोटबंदी पर पार्टी में किसी की कोई भी राय हो मेरी राय मोदी के समर्थन में है।
सत्तारूढ़ दल के नेता कर रहे हैं विरोध:
- पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का समाजवादी पार्टी के नेताओ द्वारा जबरदस्त विरोध किया जा रहा है।
- इतना ही नहीं सीएम अखिलेश ने जनता की परेशानियों का हवाला देते हुए पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिख दी थी।
- इसके साथ ही हाल ही में एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान,
- सीएम समेत कई सपा नेताओं द्वारा नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया गया था।
- जिसमें सपा प्रदेश अध्यक्ष, आजम खान शामिल हैं।
- सीएम अखिलेश ने कार्यक्रम में कहा था कि,
- “ये चमत्कारी लोग हैं पता नही चुनाव से पहले अगला मुद्दा क्या लायेंगे”।
- साथ ही उन्होंने कहा था कि, भाजपा अब विकास के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती है।