Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ख़राब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर टांग दिया, सपा सरकार की उपलब्धियों का होर्डिंग!

Samajwadi Party Hoarding

Samajwadi Party Hoarding

देश में मौजूद कई राजनैतिक पार्टियाँ जनता के विकास से ज्यादा पार्टी द्वारा किये गए विकास के काम को गिनवाने पर ध्यान देती हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार भी अपने द्वारा किये गए कार्यों को गिनवा रही है।

एक साल से भी कम का समय बचा है:

उत्तर प्रदेश के 2017 में होने विधानसभा चुनावों में एक साल से भी कम का समय बचा है। सूबे की मौजूदा समाजवादी सरकार के 4 साल पूरे हो चुके हैं। पार्टी इन 4 सालों में किये गए विकास कार्यों की जानकारी जनता तक जोर शोर से पहुंचा रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब भी प्रदेश की जनता के बीच जाते हैं तो, समाजवादी पार्टी द्वारा किये गए कार्यों को जनता को गिनवाना नहीं भूलते।

काम गिनवाने के लिए खराब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनदेखी:

उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने अपने विकास कार्यों को गिनवाने के तहत हजरतगंज चौराहे पर लगे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ही अनदेखी कर दी। हजरतगंज चौराहे पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऊपर ही समाजवादी सरकार की उपलब्धियां गिनाता हुआ एक होर्डिंग लगा दिया गया है। गौरतलब बात यह है कि, वो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ख़राब पड़ा हुआ है।

ठीक करवाने की बजाय टांग दिया होर्डिंग:

अपने विकास कार्यों को गिनवाने की होड़ में सपा सरकार ने ख़राब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को ठीक कराने के बजाय उस पर ‘पूरे होते वादे, अब हैं नए इरादे’ का होर्डिंग लगा दिया गया है, जिस पर सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं। जनता की याददाश्त कमजोर होती है, शायद इसीलिए समाजवादी सरकार अपनी उपलब्धियों को गिनाने का काम पहले कर रही है कि, कहीं जनता भूल न जाये।

Related posts

तीर्थ स्थलों के विकास के लिए योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला!

Kamal Tiwari
7 years ago

लेखपाल के आवास में घुसकर मार पीट का मामला, आवंटित जमींन पर किसान का नाम न डालना लेखपाल को पड़ा भारी, कुपित होकर किसान ने तहसील स्थित लेखपाल के आवास पर पहुँचकर की लेखपाल के साथ मारपीट, आरोपी ने लेखपाल को दी जाति सूचक गालियां, घटना से तहसील परिसर में मची अफार तफरी, लेखपालों ने आरोपी किसान को मौके पर दबोच कर किया पुलिस के हवाले, कोतवाली सिकंदराराऊ की तहसील सिकंदराराऊ की घटना ।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

गेहूं के खेत में मिले अधजले शव की सात माह बाद डीएनए रिपोर्ट से पहचान हुई।

Desk
2 years ago
Exit mobile version