उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के राज्यमंत्री लक्ष्मीकांत निषाद पर मारपीट के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सीजेएम ने भेजा 14 दिन की रिमांड पर:
- उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुंडों और माफियाओं के साथ की बात न करे, लेकिन उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने खुद ही इसका जिम्मा उठा रखा है।
- ताजा मामला उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री एवं रसद राज्यमंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ़ पप्पू निषाद को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
- मामला साल 2006 का है, गौरतलब है कि, लक्ष्मीकान्त निषाद को इस मामले में गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था।
- जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सीजेएम कोर्ट खलीलाबाद में पेश किया, जहाँ मजिस्ट्रेट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
घर में घुसकर की थी मार-पीट:
- उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री लक्ष्मीकांत निषाद ने बखिरा इलाके के बेलहर गांव की महिला चानमाती और उसके परिजनों को घर में घुसकर मारा था।
- इस मामले में राज्यमंत्री पर आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506 और 452 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
- हालाँकि, इसके लिए राज्यमंत्री को कोर्ट की ओर से जमानत मिल गयी थी, लेकिन वो तारीख वाले दिन कोर्ट में हाजिर नहीं होते थे।