[nextpage title=”amar singh” ]
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज लोहिया ट्रस्ट पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। इसमें उन्हें अपनी नयी पार्टी की घोषणा करनी थी मगर ऐन मइके पर मुलायम ने बाजी पलटते हुए कहा कि वे कोई नयी पार्टी नहीं बनायेंगे। मुलायम के इस यू टर्न पर पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने बड़ा बयान (amar singh statement) दिया है।
[/nextpage]
[nextpage title=”amar singh2″ ]
अमर सिंह ने दिया बयान :
- समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
- इसमें उन्होंने बोलते हुए कहा कि पुत्र है अखिलेश तो मेरा आशीर्वाद उनके साथ हैं।
- साथ ही उन्होंने कहा कि आज मैं कोई भी नयी पार्टी बनाने नहीं जा रहा हूँ।
- मुलायम ने कहा कि न मैं अखिलेश के साथ हूँ न शिवपाल के, मैं सिर्फ समाजवादी पार्टी के साथ हूँ।
- नयी पार्टी बनाने के ऐलान के लिए मुलायम को प्रेस नोट भी दिया गया था।
- मगर उन्होंने वो प्रेस नोट अपने बगल में बैठे पूर्व विधायक शारदा प्रताप को दे दिया था।
- पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने मुलायम के इस बयान पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है।
ये भी पढ़ें, BHU के बाहर प्रदर्शन कर रहे दर्जनों सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार
- अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह केक भी खाना चाहते हैं और उसे साथ रखना भी चाहते हैं।
- राज्यसभा सांसद अमर सिंह आज मिर्जापुर के माँ विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन करने गये थे।
- उन्होंने कहा कि मुलायम उंगली दिखाना जानते हैं मगर उसे मिलाकर ताकत दिखाना नहीं चाहते।
- अमर सिंह ने कहा कि मुलायम में वो बात है जो किसी अन्य नेता में बहुत कम देखने को मिलती है।
- उन्होंने कहा कि मुलायम खुद चौधरी चरण सिंह और चंद्रशेखर जैसे नेताओं को झटका दे चुके हैं।
- अमर सिंह ने कहा कि जिसने कांग्रेस, भाजपा को रोका हो वो कभी हार नहीं मान सकता है।
ये भी पढ़ें, और जब अखिलेश ने वन्देमातरम को कहा ‘डंडेमातरम’
[/nextpage]