Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जयंत की अखिलेश से बैठक के बाद हुआ सपा-आरएलडी में समझौता

kairana by election

kairana by election

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है। इस उपचुनाव में विपक्षी दल गठबंधन के तहत साझा प्रत्याशी उतारना चाहते हैं मगर सपा ने इस सीट पर अपने दावे से राष्ट्रीय लोक दल की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रालोद ने काफी समय पहले ही जयंत चौधरी को कैराना से प्रत्याशी बनाने का फैसला किया था। सपा के इस फैसले से विपक्षी एकता को नुकसान होना तय था। इसी कारण रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी खुद लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे मगर इस मीटिंग में सपा ने कैराना में अपना दावा बनाये रखा है। इसके अलावा खबर है कि सपा ने रालोद के साथ एक समझौता भी किया है।

सपा नहीं देगी समर्थन :

समाजवादी पार्टी ने कैराना लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार को समर्थन न देने का फैसला किया है। लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की मुलाकात के बाद ये फैसला हुआ है। फूलपुर और गोरखपुर उपचुनावों में आरएलडी ने समाजवादी पार्टी का समर्थन किया था मगर राज्य सभा चुनाव में आरएलडी के इकलौते विधायक ने बसपा की जगह बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट किया था। रालोद अपने विधायक को पार्टी से बाहर कर चुकी है, फिर भी सपा रालोद पर विश्वास नहीं कर रही है। अब सपा प्रत्याशी का कैराना उपचुनाव में उतरना तय है।

 

ये भी पढ़ें: आपदा प्रबंधन में विफल साबित हुई भाजपा सरकारः अखिलेश यादव

 

नूरपुर से लड़ेगी रालोद :

कैराना में सपा के प्रत्याशी उतारने के ऐलान के बाद दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन लगभग टूट चुका था। लेकिन आखिरकार दोनों पार्टियों ने समझौता कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, सपा की बात मानते हुए आरएलडी ने कैराना संसदीय सीट पर अपना दावा छोड़ दिया है लेकिन इसके बदले में रालोद के लिए समाजवादी पार्टी ने नूरपुर विधानसभा सीट छोड़ दी। हालांकि किसी पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात बसपा सुप्रीमों मायावती की मोहर लगने के बाद हुई है। इस मुलाकात को मायावती का परोक्ष समर्थन माना जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें: अखिलेश के वार से सहमी सरकार, देर रात आगरा पहुंचेंगे सीएम योगी

Related posts

बाइक में आशियाना बनाये बैठा था सांप,मच गया हड़कंप

Desk
2 years ago

दो दोस्तों ने ही कर दी युवक की गोली मारकर हत्या

sadiqnewsnetwork
7 years ago

यूपी में महिला सिपाहियों के खाली रह गए 1000 से ज्यादा पद

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version