Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा ने जारी की फूलपुर उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

समाजवादी पार्टी 2019 के आम लोकसभा चुनावों के पहले फूलपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियों में लग गयी है। सपा के वरिष्ठ नेता इन दिनों जिले में डेरा डाले हुए हैं और मतदाताओं की नब्ज टटोलने का काम कर रहे हैं। इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने प्रचार करने वाले नेताओं की पूरी फ़ौज खड़ी कर दी है मगर इस सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में एक ऐसा भी नाम है जो शायद सभी को हैरान कर देगा।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

अखिलेश-डिंपल करेंगे प्रचार :

यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश-डिंपल की लोकप्रियता काफी ज्यादा देखने को मिली थी। दोनों की जनसभाओं में अपार जनसमूह देखने को मिलता था। यही कारण है कि फूलपुर उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में इन दोनों का नाम सबसे ऊपर है। सपा ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक की सूची में समर्थकों के भैया-भाभी का नाम सबसे आगे है। इलाहाबाद के फूलपुर लोकसभा सीट को हासिल करने में हर दल ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सपा जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति यादव ने बताया कि फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम समेत दो दर्जन नेता फूलपुर आयेंगे। सपा की स्टार प्रचारकों की सूची देखकर लगता है कि ऐसे में पार्टी की जनसभाओं में भारी भीड़ उमड़ेगी।

गणित सेट करने में लगी है सपा :

समाजवादी पार्टी अपनी रैलियों में आयी भीड़ को अगर वोट में बदलते हैं तो इसका बड़ा फायदा उन्हें फूलपुर उपचुनाव में मिलेगा। वैसे इस समय सभी की नजर इस उपचुनाव में लड़ने वाले सपा प्रत्याशी पर टिकी हुई है। सपा प्रत्याशी की घोषणा के साथ स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सपा ने फूलपुर लोकसभा सीट पर चार बार यहां विजय हासिल की है। इसे देखते हुए सपा अपनी जीत को दोहराने के लिए गणित सेट करने में लगी हुई है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि जल्द ही पार्टी इस उपचुनाव के लिए प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी।

 

ये भी पढ़ें : समाजवाद को आतंकवाद के करीब बताने वाले CM के बयान पर सपा का हंगामा

Related posts

जिलाधिकारी ने दिए प्लास्टिक बैन को लेकर ज़रूरी निर्देश

Shani Mishra
6 years ago

तालाबों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही। 48 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज। तहसीलदार विजय वर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट। थाना खुटार के नारायणपुर विक्रमपुर इलाके का मामला।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

फूलपुर में विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत, फाफामऊ में 43 प्रतिशत वोटिंग हुई, सोरांव में 45 प्रतिशत वोटिंग हुई, फूलपुर में 46.2 प्रतिशत वोटिंग हुई, इलाहाबाद वेस्ट में 31 फीसदी वोटिंग, इलाहाबाद नॉर्थ में 21.65 फीसदी वोटिंग.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version