अखिलेश यादव ने सपा की एक जाँच टीम को प्रतापगढ़ भेजने का फैसला किया था. ये फैसला पुलिस की उस कार्रवाई को लेकर किया था जिसमें पुलिस ने भुलियापुर और आजादनगर इलाके में छिपे होने की आशंका पर तलाशी अभियान चलाया था.
ललई यादव के नेतृत्व में पहुंची टीम:
- अखिलेश यादव के निर्देश पर जॉच टीम प्रतापगढ़ पहुंची थी.
- वहां पहुंचकर भुलियापुर आजादनगर में लोगों से पूछताछ की गई.
- पुलिस ने इन इलाको में सघन तलाशी अभियान चलाया था.
- पुलिस ने अपराधियों के छिपे होने की खबर पर छापेमारी की थी.
- वहीँ सपा नेताओं ने अखिलेश यादव से पुलिस उत्पीड़न की शिकायत की थी.
- अखिलेश यादव ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच टीम को प्रतापगढ़ भेजने का फैसला किया था.
- आज पूर्व मंत्री ललई यादव के नेतृत्व में टीम ने पड़ताल की
- इस दौरान भारी संख्या में मुस्लिम बिरादरी के लोग मौजूद थे.
- टीम 5 अगस्त को टीम अखिलेश यादव को जांच रिपोर्ट सौपेगी.
पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर लोगों को तंग किया, वहीँ सपा नेताओं ने इसे द्वेषपूर्वक की गई कार्रवाई बताया था. ललई यादव के नेतृत्व में आज टीम ने कई लोगों से बात की. उस दिन की वारदात को लेकर टीम रिपोर्ट बनाकर अखिलेश यादव को सौंपेंगी.