उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ‘समाजवादी विकास रथयात्रा’ का दूसरा चरण 26 नवम्बर को सूबे के मुरादाबाद से शुरू होगा।
उन्नाव से शुरू हुआ था पहला चरण:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी विकास रथयात्रा का दूसरा चरण 26 नवम्बर से शुरू हो रहा है।
- दूसरे चरण की शुरुआत मुरादाबाद जिले से की जाएगी।
- समाजवादी विकास रथयात्रा का पहला चरण 3 नवम्बर से उन्नाव जिले से शुरू हुआ था।
5 करोड़ के रथ में सवार हुए थे मुख्यमंत्री अखिलेश:
- समाजवादी विकास रथयात्रा का पहला चरण उन्नाव से शुरू हुआ था।
- जिसके लिए सीएम अखिलेश यादव ने 5 करोड़ का ‘विकास रथ’ मंगवाया था।
- हालाँकि, विकास रथ ने मुख्यमंत्री अखिलेश का साथ 1 किलोमीटर में ही छोड़ दिया था।
- जिसके बाद सीएम अखिलेश को कार से समाजवादी विकास रथयात्रा पूरी करनी पड़ी थी।
गिनाएंगे समाजवादी सरकार की उपलब्धियां:
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 26 नवम्बर को समाजवादी विकास रथयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे।
- जिसकी शुरुआत मुरादाबाद शहर से की जाएगी।
- समाजवादी रथयात्रा के तहत सीएम अखिलेश अपने विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जायेंगे।
- इस बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रास्ते में कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
- गौरतलब है कि, पहले चरण में कार्यक्रम की शुरुआत विलम्ब से होने के कारण सीएम ने कई जनसभाओं को संबोधित नहीं किया था।