Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध हो निस्तारण – अपूर्वा दुबे।

sampoorna-samadhan-divas-unnao

sampoorna-samadhan-divas-unnao

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध हो निस्तारण – अपूर्वा दुबे।

उन्नाव: प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु जनता की समस्याओं के नियमित अनुश्रवण तथा त्वरित समाधान हेतु तहसील बांगरमऊ में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम अपूर्वा दुबे द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा की उपस्थिति में जन सामान्य की समस्याएं सुनीं गयीं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बांगरमऊ में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 18, गृह विभाग की 08 विकास विभाग की 09, चकबन्दी विभाग की 05, शिक्षा विभाग की 02, कृषि विभाग की 03 तथा अन्य विभागों की 05 शिकायतें प्राप्त हुई। इस प्रकार समस्त विभागों की कुल 50 शिकायतें सुनीं गयीं, जिसमें से 08 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली ज्यादातर शिकायतों की पुनरावृत्ति हो रही है, शिकायतांेे के निस्तारण में स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा यह भी ध्यान अवश्य रखें, कि शिकायत कर्ता पूर्ण रूप से संतुष्ट रहे। शिकायत कर्ता के असंतुष्ट होने पर शिकायत को निस्तारित नहीं माना जाएगा। निस्तारण करते समय शिकायत कर्ता से जरूर सम्पर्क किया जाए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन्हें बिना किसी विलम्ब के गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित कराना सुनिश्चित किया जाए। जो भी शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतेगा, उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश, उप जिलाधिकारी बांगरमऊ उदित नारायण सेंगर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Report:- Sumit

Related posts

लोहिया अस्पताल में लगेगी प्रदेश की दूसरी पीईटी सीटी स्कैन मशीन!

Namita
7 years ago

अपराधियों को पकड़ने के लिए CM योगी ने खोला खज़ाना

Mohammad Zahid
7 years ago

सपा के ‘नरेश’ का कटा पत्ता, जया बच्चन जाएंगी राज्यसभा

Shashank
7 years ago
Exit mobile version