Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

संस्कृति हत्याकांड: आरोपी राजेश हुआ सीतापुर से गिरफ्तार

राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ की छात्रा संस्कृति राय की मौत के बाद आज पुलिस ने एक बड़ी सफलता पाई हैं. बलिया की संस्कृति की राजधानी लखनऊ में हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने सीतापुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. सीतापुर के रामपुर कला का रहने वाला राजेश संस्कृति की हत्या का आरोपी बताया जा रहा है.

दुष्कर्म करने का किया था प्रयास: 

राजधानी लखनऊ में पिछली 22 जून 2018 को बलिया निवासी पॉलीटेक्निक की छात्रा संस्कृति राय (17) की हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद इस हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस ने जल्द कार्रवाई का दावा किया था। वहीं अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं.

यूपी पुलिस ने सीतापुर से संस्कृति की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. इस मामले में पुलिस ने सीतापुर के रामपुर कला के निवासी राजेश को गिरफ्तार किया हैं.

पहले भी आपराधिक घटनाओं को दे चुका अंजाम:

बता दें कि पुलिस ने संस्कृति की हत्या को लेकर घटना स्थल का रीक्रिएशन भी करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने बड़े खुलासे करते हुए बताया था कि संस्कृति के सर पर पीछे से वार किया गया था. वहीं पुलिस ने कई नम्बरों सहित सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल डाला था. जिसके बाद पुलिस के हत्थे राजेश चढ़ा है.

पुलिस ने बताया कि राजेश ने संस्कृति के साथ दुराचार की कोशिश की थी. लखनऊ में रह कर पढ़ाई कर रही संस्कृति हत्या वाले दिन अपने घर बलिया जाने वाली थी.

संस्कृति घर से निकली लेकिन अगले दिन उसकी लाश मिली. इस मामले में पुलिस ने बताया कि सांस्कृति को अकेला पाकर आरोपी राजेश ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. लेकिन असफल रहा. जिसके चलते उसने संस्कृति की हत्या कर दी.

बता दें कि आरोपी राजेश इससे पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका हैं. बहरहाल पुलिस ने कई दिनों की जांच के बाद राजेश को गिरफ्तार कर लिया हैं और अब उससे पुलिस रिमांड में पूछताछ की जा रही हैं.  जल्द ही संस्कृति की मौत से जुड़ी पूरी गुत्थी पुलिस सुलझा लेगी.

संस्कृति हत्याकांड में पुलिस तीन साथी छात्रों का कराएगी नार्को टेस्ट व ब्रेन मैपिंग

Related posts

कांग्रेस का नही बचा अस्तित्व,आत्ममंथन करे नेतृत्व – महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल का बयान

Desk
2 years ago

बागपत: बसपा के पूर्व विधायक के ममेरे भाई को बदमाशों ने गोलियों से भूना

Sudhir Kumar
6 years ago

‘ट्रैफिक जाम’ में 30 मिनट फंसी रही एम्बुलेंस, ट्रैफिककर्मी रहे नदारद!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version