यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार मंगलवार को राजधानी लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा।
अखिलेश सरकार लगाए आरोप
- वित्त राज्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया कि बीजेपी 300 से अधिक सीट जीतकर यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
- उन्होंने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि सीएम ने टेक्सटाइल समेत कई उद्योग के लिये जमीन नहीं दी।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी तीन चरणों का मतदान हो चुका है।
- इस मतदान में भाजपा सबसे आगे लग रही है।
- उन्होंने कहा कि भाजपा बाकी के चरणों में भी आगे रहेगी।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गायत्री के साथ प्रचार करने से कतरा क्यों रहे?
- प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव यह नाटक बंद करें।
- उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी स्पस्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।