गोरखपुर में बहुजन समाज पार्टी के ‘ब्राह्मण सम्मेलन’ के दौरान बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की तबियत अचानक बिगड़ा गयी। सतीश चंद्र मंच से सभा में मौजूद लोगों को सम्बोधित कर रहें थें। इस बीच अचानक वह रूक गयें। इससे पहले सतीश चंद्र ने थोड़ा पानी पिया था, लेकिन तबियत बिगड़ने के बाद उन्होंने भाषण बीच में ही रोक दिया।
- बसपा सुप्रीमो मायावती के मिशन पर निकले पार्टी महासचिव सतीश मिश्रा की जनसभा को संबोधित करते हुए अचानक तबियत बिगड़ गई।
- वह गोरखपुर में एक ब्राह्रमण सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
- वह जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे कि अचानक वे बीच में ही रुक गए।
- सतीश मिश्रा ने माइक छोड़ दिया, इस वक्त उन्हें काफी कमजोरी महसूस हो रही थी।
- जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उनकी मदद की।
- हालांकि कुछ देर सतीश मिश्र ने मंच से कुर्सी पर बैठक सभा को संबोधित किया।
2012 में बसपा को नेता-अपराधी के गठजोड़ ने हराया- सतीश चन्द्र मिश्र
बसपा ने किया यूपी चुनाव का आगाज:
- रविवार को सूबे के गोरखपुर जिले में बसपा नेता सतीश चन्द्र मिश्र ने जनसभा को संबोधित किया।
- यह संबोधन उन्होंने पार्टी द्वारा चुनाव के तहत ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत में किया।
- सम्मेलन गोरखपुर के महादेवा खुजनी में आयोजित किया गया था।
- संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि, भारी बारिश के बाद भी भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं।