Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रात्रि चौपाल में सतीश महाना ने खाया 450 रुपये प्लेट का खाना

Satish Mahana eat Rs 450 plate food at chaupal in faizabad

Satish Mahana eat Rs 450 plate food at chaupal in faizabad

कांग्रेस द्वारा शुरू की गई दलितों के घर खाना खाने की परंपरा को भाजपा सरकार आगे बढ़ा रही है। दलितों के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने के लिए रात्रि प्रवास एवं चौपाल लगाकर जनसमस्याओं को सुना जा रहा है। लेकिन भाजपा नेता का दलितों के घर प्रवास और रात्रि भोज का असल सच धीरे धीरे सामने आ रहा है। दलित प्रेम का दिखावा कर हलवाई से खाना बनवाया जा रहा है तो कहीं होटलों से मंगवाया जा रहा है। ताजा मामला फैजाबाद जिले का है जहां भाजपा नेता ने हलवाई से बना खाना खाया।

450 रुपये पर प्लेट का खाया खाना

बता दें कि फैजाबाद जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद रात्रि में मसौघा ब्लॉक के बल्लीपुर में चौपाल लगाने के लिए फैजाबाद जिले के बल्लीपुर गांव पहुंचे हुए थे। प्रभारी मंत्री चौपाल में जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनें और उनका त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान दलित बाहुल्य गांव में भाजपा नेता के घर कैटर्स से खाना बनवाया गया। बता दें कि रात्रि का भोजन 450 रुपये पर प्लेट तो सुबह का नाश्ता 250 रूपये का था। वहीं पानी पिलाने के लिए वेटर 300 रूपये पर हेड के हिसाब से लगाये गए थे।

रातो रात बना गया स्कूल में कमोड वाला शौचालय

मंत्री जी के सुख सुविधाओं का अधिकारियों ने बराबर ख्याल रखा है। मंत्री जी को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसलिए रातो रात प्राईमरी विद्यालय में कमोड वाला शौचालय बनवा दिया गया। बता दें कि इसके बनवाने में आए खर्च का भुगतान ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी को करना है। वहीं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ उसकी जमीनी स्तर पर समीक्षा भी की।

सुरेश राणा दलित के घर लेकर पहुंचे हलवाइयों का खाना

योगी सरकार में राज्यमंत्री सुरेश राणा 2 मई अलीगढ़ दौरे पर पहुंचे. सुरेश राणा सरकार के निर्देशों का पालन करने अलीगढ के तहसील खैर इलाके में एक दलित के घर पहुंच तो गये, पर मंत्री जी अकेले नहीं गये. पुरे लाव-लश्कर के साथ पहुचें. उनके पहुंचने से पहले ही दलित के घर के पीछे हलवाई साजो सामान के साथ पहुंच चुके थे.

खुद दलित को भी तब तक पता नही चला के आखिर माजरा क्या है. बहरहाल मंत्री जी पहुंचे और उन्होंने वहां सलाद, दाल-मखनी, छोले-चावल, पालक-पनीर, उड़द की दाल, मिक्स वेज, रायता, तंदूरी रोटी के अलावा मिठाई में गुलाब-जामुन, कॉफी और मिनरल वाटर का लुत्फ उठाया.

ये भी पढ़ेंः

आरोपियों के घर दबिश देने गई पुलिस ने बरपाया कहर, की जमकर तोड़फोड़

लखीमपुर खीरी: सहकारी बैंक और दुकानदार मिलकर बेच रहे बैंक विड्रॉल स्लिप

कैराना उपचुनाव: रालोद के सिंबल पर सपा की तबस्सुम हसन होंगी प्रत्याशी

टूटते टूटते बन गई बात! सपा और आरएलडी में हुआ समझौता

प्रदेश नम्बर वन हो जाएगा तो देश भी नम्बर 1 हो जाएगाः केशव प्रसाद मौर्य

‘दलितों के घर भोज’ से हो रही योगी सरकार की फजीहत

Related posts

दिन दहाड़े चली गोलियां, रायबरेली हुक्का बार में चली गोलियां, अज्ञात हमलावरो की फायरिंग, फायरिंग में एक लड़के को लगी गोली, गंभीर हालत में युवक को लाया गया जिला अस्पताल, मिल एरिया थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर क्रासिंग के पास की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अन्तर्राजीय शराब तस्कर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, सुरेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने मैनपुरी से की गिरफ्तारी, 20 लाख की 597 शराब की पेटी बरामद, 1 ट्रक, 1 हुंडई कार, दो स्कॉर्पियो, कट्टा, कारतूस बरामद, हिमांचल और पंजाब से यूपी में सप्लाई हो रही थी शराब।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अयोध्या : जिला प्रशासन होम आइसोलेशन के मरीजों को उनके घरों पर टाइप बी के ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहा

Desk
4 years ago
Exit mobile version