Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरदोई का गालीबाज एसडीएम: नामांकन में करवा रहा था गड़बड़ी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में एक आईएएस अधिकारी की बदतमीजी का वीडियो सामने आया है। वरिष्ठ पद पर तैनात इस अधिकारी ने मर्यादा की हदें पार करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को कार्यालय में बेइज्जत कर दिया। इस वीडियो में आईएएस अधिकारी नेता से गालीगलौज कर उसे मारने तक दौड़ा। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दिया। एडीएम विमल अग्रवाल के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

जानकारी के मुताबिक, जिला योजना समिति के नामांकन में निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सवायजपुर सर्वेश गुप्ता को बनाया गया है। बताया जा रहा है कि दोपहर 3:00 बजे के बाद पिहानी के सभासद राजीव गुप्ता पर्चा वापस करने पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने इसका विरोध किया। विरोध करने पर एसडीएम अपनी दबंगई पर उतर आये और गरम पद गए। उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को कई लोगों के बीच बेइज्जत कर कार्यालय से भगा दिया। इतना ही नहीं दबंग एसडीएम ने नेता को खूब धमकी भी दी साथ ही गाली गलौज कर चेंबर से निकाल दिया। एसडीएम की गुंडई यहीं कम नहीं हुई वह जिलाध्यक्ष को मारने तक दौड़े।

एक आईएएस अधिकारी द्वारा किये गए इस कृत्य से अधिकारी शर्मसार हैं। वहीं लोग ये भी कहते नजर आये कि यहां मनमर्जी से चुनाव कराया जा रहा है। इस मामले को लेकर कोर्ट तक जायेंगे। इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा। घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद अधिकारी चौकन्ने हुए। पहले तो वह मीडिया के सवालों से बचते नजर आये फिर मामले की जांच की कराकर कार्रवाई करने का सरकारी राग अलापने लगे।

तस्वीरो में आप देख सकते हैं कि कोर्ट में नामांकन वापसी का कार्य चल रहा है। कोर्ट में एसडीएम सर्विस गुप्ता रिटर्निंग ऑफिसर होने के नाते बैठे है। चूंकि नामकंन वापसी का आज आखिरी दिन था तो लोग परचा वापसी के लिए आये थे। ऐसे में कांग्रेस जिला अध्यक्ष एडवोकेट आशीष सिंह को कुछ लोगों ने शिकायत की की निर्विरोध निर्वाचन के चक्कर में सत्तापक्ष के लोगों को जबरदस्ती पर्चा वापस करा रहे हैं और इसमें रिटर्निंग ऑफिसर सर्वेश गुप्ता मदद कर रहे हैं। जबकि नियमानुसार 3 बजे से पहले -पहले पर्चा वापस होना चाहिए, पर ऐसा नहीं हो रहा था।

तस्वीरों में आप देख सकते है की कोर्ट में खड़े कांग्रेस अध्यक्ष ने रिटर्निंग अफसर से बोले कि ये क्या हो रहा है, एसडीएम चुप रहिये आप… तो अध्यक्ष बोला क्या तीन बजे के बाद पर्चा वापस हो जाएगा। इतने में एसडीएम आग बबूला हो उठे और चिल्लाते हुए बोले चुप रहिये कीप क़्वाइट…शांत रहिये। अध्यक्ष बोला नहीं रहूँगा तो क्या करेंगे। इतने में गुस्से में एसडीएम कुर्सी धकेलते हुए-चिल्लाये बताऊ अभी मैं क्या कर सकता हूं और कांग्रेस अध्यक्ष को मरने के लिए दौड़े। सिक्योरटी से बोले निकालो इसको कोर्ट से बाहर। इतने में अध्यक्ष बोले कि -कांग्रेस अध्यक्ष हूं मैं, आप इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते। गर्मी मत दिखाइयेगा हमको। एसडीएम चल भाग निकल यहाँ से। काफी देर तक इस तरह की आरमियादित भषा का प्रयोग एसडीएम करते रहे। बीच में कुछ लोगों ने इन सब घटना के अलावा कोर्ट के अंदर लगी घड़ी को भी कैद किया अब ये वीडियो सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय है।

ये भी पढ़ें- होमगार्ड की पत्नी बोली- पति की ड्यूटी लगवाने के लिए एचसीपी करता है बीवी की मांग

ये भी पढ़ें- ये कैसा प्यार: प्रेमी की हत्या करने से पहले प्रेमिका ने बनाये थे संबंध

ये भी पढ़ें- मेरठ: आशीर्वाद गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया के नाम पर 700 लोगों से करोड़ों की ठगी

Related posts

तेज आंधी में छोटी उम्र का आदमी सहारा ढूंढता है- प्रधानमंत्री मोदी

Divyang Dixit
8 years ago

होली 2018: पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर, पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द

Sudhir Kumar
7 years ago

नमाज के बाद ईद मिलन व बधाइयों का दौर शुरू

Short News
6 years ago
Exit mobile version