राजधानी लखनऊ की राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में उस समय हड़कंप मच गया जब क्लास में अचानक ड्राप्ड सीलिंग गिर गई। हादसे में दो छात्र घायल हो गए। घटना से क्लास में भगदड़ मच गई। प्रशासन ने आनन फानन में छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया यहां उनका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे की है। इस समय बीएएलएलबी की क्लास चल रही थी। तभी क्लास में पीछे की तरफ फॉल सीलिंग गिर गई, जिसमें दो छात्र घायल हो गए। आपको बता दें कि निर्माण के लिए करोड़ों रुपये का बजट दिया गया था लेकिन फिर भी घटिया निर्माण हुआ। इसे लेकर छात्रों ने भी प्रदर्शन किया लेकिन कोई सुध नहीं ली गई। यहीं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे। कार्यक्रम में लखनऊ समेत 16 जिलों के तीन हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बाकी अभ्यर्थियों को शिक्षक दिवस पर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें-” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]