राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एम में रहने वाले सिक्योरटी गार्ड ने अपनी लाइसेन्सी बन्दूक से खुद को गोली मार कर जान दे दी।
- इस दौरान जब घर में काम करने वाली महिला मौके पर पहुचीं तो उसे घटना की जानकारी हुयी।
- उसके देखा कि सतीश पाण्डेय (50) लहुलुहान हालत में जमीन पर पड़ा है। यह देख कर उसकी चीख निकल गयी।
- उसने तत्काल पड़ोसियों को इसकी सूचना दी।
- मौके पर पहुचे पड़ोसियों ने सूचना देकर मौके पर पुलिस को बुलाया।
- इस दौरान उसकी पत्नी और और छोटी बेटी को घर पहुचनें पर इसकी जानकारी हुयी।
- मौके पर पहुचीं पुलिस ने गार्ड को आनन-फानन में लोकबन्धू अस्पताल ले गये।
- जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मौके से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है।
बहाने से पत्नी को और बेटी को भेजा बाहर
- पुलिस के मुताबिक, सतीश को बड़ा बेटा विनय अन्सल कंपनी में एकाउन्ट का काम करता है।
- जबकी उसकी बेटी प्रीती बैंक में नौकरी करती है। जबकी छोटी बेटी प्रगति पढ़ाई कर रही है।
- रोज की तरह विनय और प्रीति सुबह ही नौकरी पर चले गये थे।
- वहीं घर पर सतीश के अलावा उनकी पत्नी उर्मिला और बेटी प्रगति घर पर ही थे।
- अचानक शाम को सतीश ने बेटी और पत्नी को शादी में जाने के लिये जाकेट लाने के बहाने से बाजार में भेज दिया।
- जिसके बाद उसने अपनी सिंगल बैरल लाइसेंसी बंदूक को गले से सटा कर गोली मार ली।
परिजनों का कहना है कि मई में बड़ी बेटी प्रीती की शादी है। - उसी की तैयारियों में जुटे थे उनकी बंदूक हमेशा लोड रहती थी और घर में बने मचान पर ही रहती थी।
- जिसे उतारने के समय गोली चल गयी होगी। वह आत्महत्या नहीं कर सकते।
- पुलिस को कहना है कि शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।