ब्लड कैंसर से जूझ रहे 2 साल के एक बच्चे के माता-पिता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद मांगी है। इस बच्चे की मां ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अपने बच्चे को बचाने की गुहार की है। यह परिवार यूपी के बरेली का रहने वाला है और बेटे वंश के इलाज के लिए दर-दर भटक रहा है।
- कई लोगों से कर्ज लेकर बेटे वंश का इलाज करा रहे पिता असहाय हो गए हैं।
- गंभीर बीमारी होने पर पिता ने बेटे वंश को लखनऊ के एसजेपीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
- जहां यह नौनिहाल पिछले दो हफ्तों से भर्ती है।
- लेकिन पैसों के अभाव में अब तक वंश का इलाज शुरू नहीं हो सका है।
- डाक्टरों को कहना है कि वंश के इलाज में 6 लाख रूपये से अधिक का खर्च आयेगा।
सीएम के नाम लिखा पत्रः
- वंश की मां ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में बताया है कि किस तरह से वह अबतक कर्ज लेकर 1.5 लाख रूपये हॉस्पिटल में खर्च कर चुके है।
- गरीब परिवार का वंश गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं।
- अब बेबस मां-पिता सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ देख रहे हैं।
- उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जरूर उनकी मदद को आगे आयेंगे।